Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड में SDRF ने पिछले 24 घंटे में किये 12 रेस्क्यू ऑपरेशन, सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक

26-08-2022 01:30 AM

देहरादून:- 

    सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में आयोजित सैनिक सम्मेलन/समीक्षा बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

    सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा मानसून सीजन व आपदा के दौरान SDRF द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गतिमान सर्च ऑपरेशन को तेजी से करने हेतु निर्देशित किया गया व सम्भावित स्थानों को चिन्हित कर प्रभावी सर्चिंग पर ज़ोर दिया गया। SDRF टीम द्वारा किये गए रेस्क्यू व राहत एवं बचाव कार्य की सराहना की गई व बताया गया कि SDRF द्वारा आपदा की इस घड़ी में जहां सैंकड़ों को समय रहते रेस्क्यू कर आपदा के प्रभाव को कम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई वही युद्धस्तर पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। आपदा में लापता लोगों की तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बिना रुके बिना थमे सर्च ऑपरेशन में निरन्तर संयम से कार्य कर रहे समस्त SDRF कर्मी प्रशंसा के पात्र है । इसी संयम, सद्व्यवहार व दक्षता से हमेशा हर कार्य करते रहना चाहिये। हमारा राज्य आपदा के प्रति अति संवेदनशील है। ऐसे में प्रत्येक क्षण मुख्यतः मानसून सीजन में अलर्ट व एक्टिव मोड़ पर रहने की आवश्यकता है।

    सैनिक सम्मेलन में समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी ली गई व समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इस मौके पर उप सेनानायक SDRF, अजय भट्ट, मिथलेश कुमार, सहायक सेनानायक SDRF, कमल पंवार व SDRF की पांचों कम्पनी के कम्पनी टू.आई.सी उपस्थित रहे। प्रदेशभर में व्यवस्थापित SDRF की 38 पोस्टों के प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

प्रदेशभर में विगत 24 घण्टों में SDRF द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य

  •  SDRF टीम द्वारा दिनांक 20.8.2022 से लगातार गवाड़ गाँव मे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज भी टीम द्वारा गवाड़ गाँव सर्चिंग की गई। कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।
  •  SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 19-08-2022 को मध्य रात्रि से आपदा प्रभावित सरखेत ग्राम में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दो लापता लोगों की तलाश में आज भी सर्चिंग की गई। परन्तु कोई पता नही लग पाया। कल पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। 
  • SDRF टीम द्वारा दिनांक 20.8.2022 से लगातार सोडा सरोली क्षेत्र मे सर्चिंग की जा रही है। आज SDRF फल्ड टीम द्वारा पुनः सौड़ा सरोली क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से दो डॉग के साथ एक सब टीम द्वारा भी सोडा सरौली क्षेत्र पर सर्चिंग की जा रही है।
  • जनपद पौड़ी में मध्य रात्रि ,कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत बुद्धा पार्क के पुल के पास एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना पर Sdrf टीम द्वारा घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
  •  जनपद चमोली में जोशीमठ, ढाक गाँव के पास एक व्यक्ति के नदी में बहने की सूचना पर कल से सर्च ऑपरेशन गतिमान था।आज टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
  •  SDRF वाहिनी मुख्यालय अलर्ट टीम मुख्य आरक्षी अनूप रमोला के नेतृत्व में आपदा प्रभावितों तक पहुंच बनाने हेतु, चौकी कुमाल्ड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्वारीडांडा ,चिफल्डी नदी में 02 वैकल्पिक मार्ग व अस्थाई पुल बनाए गए ।
  • SDRF पोस्ट ढालवाला टीम द्वारा पूर्व में डूबे हुए लोगों की सर्चिंग, पशुलोक बैराज से भीमगोड़ा हरिद्वार तक की गयी। परन्तु कोई पता नही लग पाया।कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।
  • SDRF पोस्ट लक्सर टीम द्वारा पूर्व में डूबे हुए लोगों की सर्चिंग भोगपुर में की गई। परन्तु कोई पता नही लग पाया।कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।
  • गगोत्री मार्ग हिलगोघाट में अवरुद्ध होने पर SDRF टीम द्वारा यात्रियों को सुरक्षित भटवाड़ी लाया गया ।
  •  थाना मनेरी से एक व्यक्ति की डूबने की सूचना पर पोस्ट उजेली से रेस्क्यू टीम द्वारा सर्चिंग की गई।परन्तु कोई पता नही लग पाया।
  • लीनचोली क्षेत्रान्तर्गत, नदी के पास दो व्यक्ति फंसने की सूचना पर रेस्क्यू टीम द्वारा नदी में फंसे दोनों व्यक्तियों को सकुशल निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया ।
  • जनपद रुद्रप्रयाग में रुद्रा पॉइंट के पास रास्ते में एक व्यक्ति का पैर मुड़ने से चलने में असमर्थ होने पर Sdrf टीम द्वारा घायल को स्ट्रेचर के माध्यम से विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया गया।

ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...