Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग UKSSSC ने समूह ग में निकाली इन पदों पर भर्ती।

31-01-2025 08:57 PM

देहरादून:- 

   उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा आयोग  UKSSSC ने समुह "ग" में विभिन्न रिक्त पदों के लिए कुल 241 भर्ती निकाली है । 

    उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) के 07 रिक्त पदों, प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियन्त्रण शाखा) के 03 रिक्त पदों, डेरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के 03 रिक्त पदों, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) के 19 रिक्त पदों, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (पाककला/कुकरी) के 01 रिक्त पद, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 के 05 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, पशुपालन विभाग के अन्तर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक के 07 रिक्त पदों, स्नातक सहायक के 02 रिक्त पदों, कारागार विभाग के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के 10 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड जल संस्थान के अन्तर्गत कैमिस्ट के 12 रिक्त पदों, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्तर्गत फोटोग्राफर के 03 रिक्त पदों, सिंचाई विभाग के अन्तर्गत प्रतिरूप सहायक के 25 रिक्त पदों वैज्ञानिक सहायक के 06 रिक्त पदों अर्थात कुल 241 रिक्त पदों (समूह "ग") पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 28 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 6 फरवरी से 28 फरवरी तक रहेगी जबकि लिखित परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को होनी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: बालगंगा रेंज के कांगड़ा गांव में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन।
Ghansali: बालगंगा रेंज के कांगड़ा गांव में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन। 01-02-2025 08:59 PM

घनसाली:- टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज स्थित कांगड़ा गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।शनिवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भिलंगना ब्लॉक के कांगड़ा गांव में बालगंगा रेंज के वन क्ष...