Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में बुनकरों के उत्थान के लिए बड़े कदम उठाने की जरूरत- वीरेंद्र दत्त सेमवाल

25-05-2025 06:45 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी

उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में बुनकरों की समस्याओं के समाधान हेतु उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने उत्तरकाशी के विभिन्न ग्रोथ सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बुनकरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं से अवगत कराया और बुनकरों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक शैलजा डबराल और उनका पूरा स्टाफ भी उपस्थित था। राज्यमंत्री सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संवर्धित करना हमारी प्राथमिकता है। हमारे हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद न केवल राज्य की पहचान हैं, बल्कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "वोकल फॉर लोकल" और मुख्यमंत्री धामी जी के "आत्मनिर्भर उत्तराखंड" के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे बुनकरों की कला और मेहनत को उचित मंच मिलना चाहिए। राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से हम उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहचान दिलाएंगे।"

इस निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जनक्रांति के नायक शहीद श्रीदेव सुमन को 109वीं जयंती पर किया याद
Tehri: जनक्रांति के नायक शहीद श्रीदेव सुमन को 109वीं जयंती पर किया याद 25-05-2025 09:04 PM

जे पी कुकरेती, नई टिहरी :- टिहरी जनक्रांति के नायक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन को 109वीं जयंती पर याद किया गया। उनके पैतृक गांव जौल में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने सुमन की मूर्ति प...