उत्तरकाशी के बाल वैज्ञानिकों का हल्द्वानी में शानदार प्रदर्शन, कई प्रतिभागी हुए सम्मानित
22-11-2025 08:30 AM
राजकीय इंटर कॉलेज कँवा एट हाली के बच्चों ने राज्य विज्ञान महोत्सव में लहराया परचम
वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से
जिला नैनीताल के हल्द्वानी में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव 2025 में उत्तरकाशी जिले के बाल वैज्ञानिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। विज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्तरकाशी के छात्रों का दबदबा साफ दिखाई दिया, जिसमें सबसे सराहनीय प्रदर्शन राजकीय इंटर कॉलेज कँवा एट हाली के विद्यार्थियों का रहा।
विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान – ‘कल्पतरु की छाँव’ ने जीता दिल
राजकीय इंटर कॉलेज कँवा एट हाली की टीम ने विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में ‘कल्पतरु की छाँव’ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और वैज्ञानिक सोच का बेहतरीन संदेश प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रभावी संवाद अदायगी और दमदार अभिनय ने जजों का मन जीत लिया, जिसके चलते टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महोत्सव में परचम लहराया।
विज्ञान प्रदर्शनी में भी उत्तरकाशी का जलवा
विज्ञान प्रदर्शनी (सीनियर वर्ग) में बिरजा इंटर कॉलेज, चिन्यालीसौड़ के छात्र सानिध्य रांगड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी वर्ग में छात्रा सौम्या रांगड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।
जूनियर वर्ग में उप्रावि जसपुर की छात्रा मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले के लिए गौरव बढ़ाया।
मंच पर हुआ सम्मान, बड़े अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के समापन अवसर पर माननीय सांसद अजय भट्ट, शिक्षा निदेशक श्रीमती वंदना गर्व्याल, जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल श्री जायसवाल, तथा संयुक्त निदेशक श्री के.एन. विजल्वाण द्वारा चयनित प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अधिकारियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने की मंगलकामनाएं भी दीं।
उत्तरकाशी के लिए गौरव—कँवा एट हाली की टीम चौथी बार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
जिला समन्वयक विनोद घिल्डियाल ने जानकारी दी कि राजकीय इंटर कॉलेज कँवा एट हाली के छात्र-छात्राएँ लगातार चौथी बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने जा रहे हैं, जो जिले के लिए अत्यंत गौरव की बात है। उन्होंने विज्ञान शिक्षक डॉ. राजेश जोशी के निरंतर प्रयासों और मार्गदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और आशा जताई कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तरकाशी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा।
राज्य विज्ञान महोत्सव 2025 में मिले इन शानदार परिणामों से उत्तरकाशी जिले में उत्साह का माहौल है और पूरे क्षेत्र में छात्रों की उपलब्धियों की चर्चा हो रही है।