ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी: टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम खाली-पाली मगरौं निवासी युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट ने एक बार फिर अपनी साहसिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह क...





संजय रतूड़ी- बड़कोट
उत्तरकाशी जिले के यमुना घाटी क्षेत्र में बुधवार शाम के समय हुई बारिश आंधी और ओलावृष्टि मानो यह मई का महीना ना हो बल्कि बरसात अपने चरम पर हो यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह बरसाती नाले इस कदर उफान पर थे कि बड़कोट से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन सेंटर के पास सूखा नाला इतने उफान पर आ गया कि देखते ही देखते वाहनों को अपने पहिए के ब्रेक थामने पड़े सूखे नाले पर पानी इतना ज्यादा आ गया कि एक दो पहिया वाहन भी इसके चपेट पर आ गया किसी तरीके से आसपास के लोगों ने वहां उफनाते नाले के बीच से वाहन को निकाल तो दिया लेकिन रौद्र रूप यातायात को करीब 1 घंटे तक प्रभावित कर गया आस पास में कमचारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना रहा, इसी तरह घाटी के खरादी में भी बरसाती मलवा और बारिश का तेज पानी स्लिप जॉन के पास सड़क पर इस कदर आ गया कि वाहनों को आर पार करना मुश्किल हो गया जबकि बड़कोट से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही साढ़ा उपरादि सड़क मार्ग में मलवा इस तरह पहाड़ी से गिरने लगा कि प्रभावित वाली जगह में एक टिप्पर वाहन मलवा के बीच फंस गया इस जगह भी करीब 1 घंटे तक प्रभावित हो गया पुलिस ने यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सुरक्षित जगहों पर वाहनों को रोक दिया और करीब 1 घंटे बाद यात्रा को दोबारा से सुचारु किया गया, फिलहाल यमुनोत्री यात्रा सुचारु है।
नई टिहरी: टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम खाली-पाली मगरौं निवासी युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट ने एक बार फिर अपनी साहसिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह क...