Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे बार-बार बाधित, बरसात में निपटना सबसे बड़ी चुनौती- महाराज

05-08-2022 08:02 PM

उत्तरकाशी :-

        उत्तरकाशी में हो रही झमाझम बारिश ने जहां एक और बंदर कोट गंगोत्री हाईवे को पूरी तरह से प्रभावित किया हुआ है तो वही एनएचएम में भी जलमग्न होने का सिलसिला जारी है तो वहीं उत्तरकाशी से महज 1 किलोमीटर पर मौजूद है गंगोत्री हाईवे के पास जलमग्न हुई सड़क साफ नजर आ रही है जिसमें स्कूली बच्चों को बारिश में भीगने का सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही है तो वही सतपाल महाराज ने सड़कों को लेकर जल्द ही सुचारू करने की बात भी कही अगर देखा जाए तो जिस तरह से बंदर कोट में लगातार पहाड़ टूटने का सिलसिला जारी है उसको लेकर नहीं सरकार और ना ही प्रशासन इस पर सुख देते नजर आ रहे हैं 2 से 3 घंटे तक सड़क खुलती है और उसके बाद फिर बंद हो जाती हैं जिससे कि कहीं गांव से आने वाले लोगों को 20 से 30 किलोमीटर घूम कर मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है स्वयं सतपाल महाराज रोड से आकर रोड का संज्ञान लिया तो वही 35 गांव की सड़कें भी अब तक पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पाई है।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...