Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तरकाशी महापंचायत:- दर्शन भारती को धमकी भरा पत्र, साधु-संतों में आक्रोश।

16-06-2023 08:58 PM

स्वामी दर्शन भारती के साथ निरंजनी अखाड़ा और सभी साधु संत जरूरत पड़ी तो नागा सन्यासियों की फौज भी है तैयार आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी।

उत्तरकाशी पुरोला महापंचायत मामले में निरंजनी अखाड़े के श्री महंत दर्शन भारती को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद साधु-संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है साधु संतों द्वारा इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है तो वही निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहां निरंजनी अखाड़ा और सभी साधु संत दर्शन भारती के साथ खड़े हैं अगर जरूरत पड़ी तो अखाड़े के लाखों नागा सन्यासी हमारे आदेश पर सनातन परंपरा की रक्षा करेंगे

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है कि अराजक तत्व के लोग इस तरह की बातें करते हैं समाज हित मैं जो भी कार्य करता है ऐसे लोगों द्वारा उनको धमकाने का कार्य किया जाता है परंतु इन लोगों की धमकियों से हमें डरने की जरूरत नहीं है मांरने की बात वह करता है जो धर्म समाज और मौलिक सिद्धांतों को नहीं जानता है उनका कहना है कि दर्शन भारती निरंजनी अखाड़े के श्री महंत है में उनको आश्वस्त करता हूं कि उनको किसी भी प्रकार छती नहीं होने दी जाएगी निरंजनी अखाड़ा और सभी साधु संत उनके साथ खड़े हैं इनका कहना है कि जब भी देश की स्थिति बिगड़ी है नागा संन्यासियों ने मोर्चा संभाला है हमें आवश्यकता महसूस होगी तो नागा सन्यासियों को राष्ट्रहित में कार्य करने का निर्देश दिया जाएगा लाखों नागा सन्यासी राष्ट्ररक्षा धर्म रक्षा और परंपरा की रक्षा के लिए ही कार्य करते हैं हमारे नागा फौज के रूप में तैयार है बिना गन बंदूक के ही सबपर भारी पड़ेगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान।
Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान। 19-05-2025 03:20 PM

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...