ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का चार्ज लिया है इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ में एडीजी स्तर के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उ...
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
नगर पालिका क्षेत्र में संचालित न्यू होली लाइफ इंटर कॉलेज में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) की विधिवत मान्यता मिल जाने से अब नगर क्षेत्र और आस-पास के छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। 26 नवंबर को इस मान्यता का विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया। इस पहल के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत इच्छुक छात्र एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगे।
विद्यालय की संस्थापिका गायत्री बहुगुणा ने बताया कि वर्ष 2013 में कॉलेज में एनसीसी यूनिट स्थापित करने के लिए 3 उत्तराखंड बटालियन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई थी। अब उत्तराखंड निदेशालय, देहरादून, और 3 उत्तराखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मयंक धस्माना द्वारा इसे स्वीकृति दे दी गई है।
एनसीसी बटालियन हेडक्वार्टर के सीएओ नवीन सिंह ढेला ने बताया कि कॉलेज को 50 कैडेट्स की मान्यता दी गई है। प्रथम वर्ष में 26 कैडेट्स का नामांकन किया जाएगा, जिसमें 33 प्रतिशत सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित होंगी। एनसीसी की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि एनसीसी के बी और सी प्रमाणपत्र धारकों को रक्षा विभाग की नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाती है।
सी प्रमाणपत्र में बी ग्रेड या उससे ऊपर की ग्रेडिंग पाने वाले कैडेट्स को एसएसबी (स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड) की लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ती है। उनकी नियुक्ति केवल शारीरिक जांच और साक्षात्कार के आधार पर होती है। इसके अलावा, सैनिक सेवाओं के विभिन्न विभागों में उन्हें 5 से 10 प्रतिशत तक की छूट मिलती है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर अभिभावक संघ के सदस्यों अजय रावत, अवतार सिंह, और जगदीश भारती ने खुशी जाहिर करते हुए इसे विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का यह एकमात्र विद्यालय है जहां पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
यह पहल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौरतलब है कि इससे पूर्व इस कालेज में ओपन वेकेंसी के तहत 14 केडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
देहरादून:- 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का चार्ज लिया है इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ में एडीजी स्तर के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उ...