Uttarkashi: रंवाई शरदोत्सव मेला विवादों में घिरा, पूर्व अध्यक्ष ने लगाए अनियमितताओं के गंभीर आरोप, पालिका अध्यक्ष ने किया खंडन
09-12-2025 07:47 AM
बड़कोट, उत्तरकाशी।
पंकज भट्ट- रंवाई शरदोत्सव मेले को लेकर बड़कोट नगर पालिका में राजनीति गर्मा गई है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत और भाजपा नेता प्रवीण रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और अधिशासी अधिकारी जया नंद सेमवाल पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।
पूर्व अध्यक्ष अतोल रावत ने कहा कि सात दिवसीय रंवाई शरदोत्सव मेला स्थानीय व्यापारियों के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। उन्होंने तिरंगा लाइट्स और पानी की टंकियों की खरीद में मूल्य अंतर को लेकर घोटाले का आरोप लगाया। रावत ने दावा किया कि नौगांव नगर पंचायत ने कम कीमत पर वही तिरंगा लाइट्स खरीदी थीं, लेकिन 16 दिन बाद बड़कोट पालिका ने उसी ठेकेदार से अधिक दरों पर खरीदारी कर दी, जो संदेह पैदा करता है।
इसके जवाब में पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि रंवाई शरदोत्सव मेला अपेक्षा से अधिक सफल रहा और जनता ने इसे भरपूर समर्थन दिया। ऐसे में राजनीतिक विरोधियों द्वारा आरोप लगाना स्वाभाविक है। सामग्री खरीददारी पर डोभाल ने स्पष्ट किया कि सभी खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से की गई है, जहां दरें पोर्टल स्वयं निर्धारित करता है, इसलिए इसमें पालिका की किसी भी प्रकार की हेरफेर की गुंजाइश नहीं है।
मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा गर्म है और आने वाले दिनों में राजनीति और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।