गोवा में अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तरकाशी निवासी डॉक्टर पंकज नौटियाल।
03-11-2025 11:22 AM
उत्तरकाशी, वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से
अंतरराष्ट्रीय सैलिनिटी कॉन्फ्रेंस 3.0 – WE-CARE-2025 में वैज्ञानिकों ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से देश का गौरव बढ़ाया है। सम्मेलन का आयोजन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर सॉइल एंड वॉटर क्वालिटी (ISSWQ) द्वारा गोवा में किया गया, जिसमें देश-विदेश से वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रस्तुत शोधपत्र को Best Research Paper Award-2024 से सम्मानित किया गया, जबकि केवीके (KVK) से जुड़े जूनियर त्रिलोकी सिंह को Best Poster Presentation Award प्रदान किया गया। इस शोधकार्य में उत्तराखंड प्रदेश के सीमांत जिले उत्तरकाशी के रहने वाले और वर्तमान ने उत्तरप्रदेश में कार्यरत डॉ. पंकज नौटियाल सह-लेखक के रूप में शामिल रहे।
डॉ. पंकज नौटियाल को सम्मेलन में आयोजन समिति के सदस्य एवं तकनीकी सत्र के संयोजक (Convener of Technical Session) के रूप में दायित्व निभाने का सम्मान भी प्राप्त हुआ। उन्होंने मृदा लवणीयता प्रबंधन एवं पारिस्थितिकी तंत्र पुनर्स्थापन पर अपने विचार प्रस्तुत कर वैज्ञानिक चर्चा को दिशा दी।
डॉ. पंकज नौटियाल ने कहा—
> “यह सम्मान हमारे संस्थान, मार्गदर्शकों और पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। इस उपलब्धि से हमें और अधिक समर्पण व नवाचार के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिली है।”
सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक विशेषज्ञों ने जल और मृदा गुणवत्ता सुधार के लिए अपने शोध और अनुभव साझा किए। गोवा में आयोजित इस कार्यक्रम ने उत्तराखंड के वैज्ञानिक समुदाय के लिए गौरव का क्षण बनाया।