Uttarkashi: सुदूरवर्ती विद्यालयों में विद्यालय प्रवास कार्यक्रम का आयोजन
09-12-2025 07:41 AM
बड़कोट, उत्तरकाशी।
वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) बड़कोट द्वारा नवाचारी पहल के अंतर्गत इस वर्ष 3से 7 दिसंबर 2025 तक ‘विद्यालय प्रवास’ कार्यक्रम का आयोजन मोरी विकासखंड के दोनी न्याय पंचायत सहित सुदूरवर्ती विद्यालयों में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय सहयोग को बढ़ाना तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।
संस्थान की टीम ने प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में विज्ञान गतिविधियों, कक्षा 11-12 के छात्रों हेतु स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशालाओं का आयोजन किया। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं बाल विवाह रोकथाम पर समुदाय के साथ संवाद भी किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुबोध बिष्ट ने बताया कि प्राचार्य संजीव जोशी के नेतृत्व में राईका मोरी, राजकीय कन्या विद्यालय, राईका दोनी, मसरी सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का प्रवास किया गया। छात्रों को कम लागत की विज्ञान सामग्री, शैक्षिक संसाधन तथा पठन सामग्री भी प्रदान की गई।
समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे शिक्षा की दिशा में प्रभावी पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन की मांग की।