Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: पेयजल संकट से निजात के लिए पहले प्रधानमंत्री और अब राष्ट्रपति के नाम भेजे पोस्टकार्ड।

08-07-2024 03:23 PM

संजय रतूड़ी- बड़कोट, उत्तरकाशी 

जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति हेतु भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना जारी है। नगरवासियों ने बड़कोट को पानी दो की नारेबाजी करते हुए सोमवार को राष्ट्रपति के नाम 250 से अधिक पोस्ट कार्ड पत्र लिखते हुए पोस्ट किए ।साथ ही यमुनोत्री प्रेस क्लब, उत्तराखंड निर्माण राज्य आंदोलनकारियों सहित नगर के दर्जनों महिलाओं व नगरवासियों ने धरना स्थल पहुँचकर समर्थन दिया और नगरवासियों ने नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की सरकार से मांग की है।

मालूम हो कि यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव नगर पालिका बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से दिक्कत में है। सोमवार को आंदोलकारियों व नगर वासियों ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए ढ़ाई सौ से अधिक पोस्टकार्ड पत्र लिखते हुए बड़कोट पेयजल पम्पिंग योजना की जल्द वित्तीय स्वीकृति किये जाने की मांग की है।

  आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना रहा और 6 जुलाई शनिवार से महन्त केशवगिरी महाराज भूख हड़ताल पर है और नगरवासी अनिश्चितकालीन धरना दे रहें हैं ,आज महामहिम राष्ट्रपति जी को पोस्टकार्ड पत्र भेजे गए है।उन्होंने कहा कि सरकार जनता की परेशानी को समझते हुए जल्द चार सूत्रीय मांग के निस्तारण करे ताकि जनता को राहत मिल पाए। अनिश्चितकालिन धरना देने वालो में तरवीन राणा,विजयपाल असवाल, ताजीराम पंवार,जगेंद्र सिंह,शिवांश ,नरेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल, जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,सहकारी समिति अध्यक्ष अजय रावत ,अजय सिंह बाडिया जबकि धरना देने वालो में पूर्ण सिंह रावत, विजय सिंह भक्त, प्रवीन सिंह, रामप्रकाश रतूडी,होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा,दिनेश रावत, भगवती रतुड़ी, उपेन्द्र असवाल, ओंकार,नितिन चौहान, अनिल,महावीर पंवार माही,नरोत्तम रतूडी, चैन सिंह असवाल, चन्द्रमणि जोशी, प्रताप रावत ,रोहन चौहान,कपिल राणा, जय सिंह , केदार सिंह,डॉ सोबेन्द्र चौहान,विजय पाल रावत,दीपेंद्र मिश्रवान,राजेन्द्र सिंह,तेग सिंह,कमला देवी,सरला देवी,सुंदरदेवी,विजय लक्ष्मी बहुगुणा,जगदीश,जे पी गैरोला,मनीषा ठाकुर, उषा,मीनाक्षी चौहान,सोना देवी,सत्य प्रसाद नौटियाल,प्यारी देवी,सुमित्रा देवी,सुंदरा रावत,बचन देई,,प्रेम सिंह, आशीष, अक्षांस रावत,विजय प्रकाश, नीरज रावत ,अनिल कुमार उत्तम ,उमंग सहित दर्जनों लोग शामिल थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...