Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: चकबंदी प्रणेता राजेंद्र सिंह रावत की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

25-05-2025 07:06 PM

 उत्तरकाशी 

संजय रतूड़ी- रवाई घाटी के जननायक और चकबंदी प्रणेता ईमानदारी के प्रतीक उत्तरकाशी जिला शासन ( पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी) स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। 

रविवार को समाजसेवी महाबीर पंवार माही के नेतृत्व में तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा स्वर्गीय राजेन्द्र रावत की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। महाबीर पंवार माही ने बताया कि राजेंद्र रावत पर्यावरण गतिविधियों के केंद्र रहे हैं, हमें उन्हें सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा हैं। 

उन्होंने कहा कि रवाई उत्तरकाशी क्षेत्र में जब भी ईमानदार राजनीतिज्ञ की बात होती है तो तब स्व राजेंद्र सिंह रावत का सहसा स्मरण हो आता है। तीन बार ग्राम प्रधान ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पद को सुशोभित कर उन्होंने अपनी ईमानदार जन प्रतिनिधित्व की छवि को बेदाग बनाए रखा।

9 जून 1950 को ग्राम नारायणपुरी बीफ मैं जन्मे स्वर्गीय रावत जी ने विद्यार्थी जीवन में गढ़वाल विकास परिषद का गठन किया। वर्ष 1976 में उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए यमुनोत्री कल्याण परिषद का गठन किया।

1987 में यमुनोत्री में सड़क बिजली व पानी की मांग को लेकर उन्होंने ऐतिहासिक भूख हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को यमुनोत्री पहुंचे थे । जिसकी देन जानकीचट्टी की लघु विद्युत परियोजना है

वर्ष 1975 में अपने पैतृक गांव नारायणपुरी बीफ में उन्होंने स्वैच्छिक चकबंदी का कार्य प्रारंभ किया। उससे उन्हें एक विशिष्ट पहचान दिलाई। पहाड़ पर असंभव समझी जाने वाली चकबंदी को उन्होंने ग्राम वासियों के आपसी तालमेल से अमली जामा पहनाया।

स्वैच्छिक चकबंदी का कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए 1995 में उन्हें गौरा देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2000 में उत्तराखंड के तत्कालीन राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल द्वारा राजभवन में सम्मानित किया गया। भूमि सुधार आयोग उत्तराखंड शासन के मनोनीत सदस्य के रूप में उन्होंने सदैव अहम भूमिका निभाई। 25 मई 2006 को अस्वस्थता के चलते उनका स्वर्गवास देहरादून में हुआ।

इस अवसर पर स्व राजेन्द्र सिंह रावत के सुपुत्र अरविंद रावत, महाबीर पंवार माही , राकेश रावत, गजेंद्र रावत पूर्व प्रधान, जगत सिंह रावत पूर्व प्रधान, चैन सिंह रावत पूर्व प्रधान, मनमोहन चौहान, भगवती प्रसाद बिजलवान, प्रताप तोमर, रणबीर राणा, हरदेव राणा, बृजमोहन राणा, खुशपाल रावत, गंभीर तोमर चौकी प्रभारी जानकी चट्टी आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

महाबीर पंवार माही ने स्व श्री राजेन्द्र सिंह रावत को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि यमुनाघाटी की आन बान शान और ईमानदारी और सच्चाई की प्रतिमूर्ति थे, हम कोटिश नमन और शीश झुकाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जनक्रांति के नायक शहीद श्रीदेव सुमन को 109वीं जयंती पर किया याद
Tehri: जनक्रांति के नायक शहीद श्रीदेव सुमन को 109वीं जयंती पर किया याद 25-05-2025 09:04 PM

जे पी कुकरेती, नई टिहरी :- टिहरी जनक्रांति के नायक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन को 109वीं जयंती पर याद किया गया। उनके पैतृक गांव जौल में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने सुमन की मूर्ति प...