Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: अवैध चरस सहित युवक गिरफ्तार, पुरोला पुलिस ने 930 ग्राम चरस बरामद की

03-11-2025 06:56 PM

साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा 

उत्तरकाशी पुलिस की लगातार चल रही कार्रवाइयों के तहत पुरोला थाने की टीम ने एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से कुल 930 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1.8 लाख रूपए बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान आर्यन सिंह रावत (22 वर्ष), पुत्र बलदेव सिंह रावत, निवासी मोरी, उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

यह कार्रवाई एसपी उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी के नजदीकी पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। थाना पुरोला के थानाध्यक्ष श्री दीपक सिंह रावत के नेतृत्व में चौकी नौगांव पुलिस टीम ने सटीक जांच और सूचनाओं के आधार पर नौगांव–विकासनगर मार्ग के बिल्ला खड्ड के पास आर्यन को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आर्यन कबूल करता है कि वह चरस को मोरी क्षेत्र से लेकर देहरादून भेजने की नियत में था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने युवक के विरुद्ध NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई व पूछताछ जारी है। आज अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है जिनसे 930 ग्राम चरस (क़रीब ₹1,80,000) का माल बरामद किया गया। 

एसपी उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय ने कहा है कि जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन और नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए नशे के कारोबार पर सख्त रुख अपनाया गया है। नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में फलफूलने नहीं दिया जाएगा और युवा पीढ़ी को नशे के जाल में फँसाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना करते हुए टीम को उत्साहवर्धन हेतु नकद पारितोषिक के रूप में ₹2,500 दिए।

पुलिस की अगली कार्रवाई:

पुलिस ने बताया है कि मामले की गहन जांच जारी है और अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अन्य संदर्भ तथा आपूर्ति चैन का खुलासा होने पर और गिरफ्तारियाँ भी की जा सकती हैं। प्राथमिकी व साक्ष्य के आधार पर अगली कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

यह कार्रवाई नशे के खिलाफ प्रशासन की निरंतर सक्रियता और जनपद में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को रोकने के प्रति उसकी शून्य-सहन नीति का संकेत है।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...