Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, tehri: मां राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ में होंगे विभिन्न विकास, जिपंअ सोना सजवाण ने दी 51 लाख की सौगात।

19-07-2023 08:37 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद में लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनी सोना सजवाण ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में जनपद के विकास कार्यों में काफी रफ्तार दी है, ये हम नहीं बोल रहे बल्कि जनपद का हर वो नागरिक बोल रहा है जो वर्षों से विकास के सपने देख रहा था, जहां सड़क बिजली पानी पहुंचना मुश्किल था। जनपद के सभी 9 विकासखंडों में एक सम्मान विकास के साथ दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र तक भी विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। वहीं टिहरी जनपद के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना में तमाम क्षेत्रों को करोड़ों की सौगात देने वाली सोना सजवाण ने जनपद के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ में तमाम विकास कार्यों, सौंदर्य करण के लिए लाखों रूपए की सौगात दी है, जिसमें बस अड्डा पार्किंग के लिए 14 लाख रुपए, हाईटेक शौचालय के लिए 10 लाख रुपए, मंदिर में व्यू प्वाइंट निर्माण व रेलिंग निर्माण के 10 लाख रुपए, रैन शेल्टर के लिए 10 लाख व मुख्य द्वार निर्माण के लिए 7 लाख रुपए, कुल मिलाकर 51 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि आगे भी मां राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ में अन्य विकास कार्यों में के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे जबकि सड़क से मंदिर तक इंटरलोकिंग टाइल्स व हाईटेक सोलर लाइट का निर्माण पहले ही करवा चुके हैं।

    उपरोक्त परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए, मां राज राजेश्वरी मन्दिर ट्रस्ट, सभी भक्तगण एवं क्षेत्र की जनता ने जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह सजवाण, धनपाल नेगी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष ने कहा कि सजवाण दंपति माता के परम भक्त हैं तथा उनकी माता के प्रति अटूट आस्था है। उनके निजी प्रयास से ही उपरोक्त विकास कार्यों का श्रीगणेश हो रहा है। माँ राज राजेश्वरी से प्रार्थना है कि सजवाण परिवार पर कृपा दृष्टि बनाये रखें तथा उन्हें आरोग्यता एवं दीर्घायु प्रदान करें।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...