Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न इनडोर खेलो का आयोजन

29-08-2024 07:13 PM

लंबगांव : फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव मे राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न इनडोर खेलो का आयोजन किया गया जिसमे टेबल टेनिस, कैरम एवं रस्सी कूद की प्रतियोगिताओं मे छात्र/छात्राओ मे बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस० के० पाण्डेय द्वारा किया गया । इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की उपलब्धियों को स्मरण कराते हुए श्री अजीत सिंह राणा जी ने छात्र/छात्राओ को खेलो के प्रति प्रोत्साहित किया गया तथा इस वर्ष राष्टीय खेल दिवस की थीम “शानिपूर्ण और समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए खेल” का महत्त्व बताया ।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-

टेबल टेनिस मे सचिन बीए III सेमेस्टर प्रथम, राघव बीएससी I सेमेस्टर द्वितीय तथा आशीष बीए V सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे ।

कैरम प्रतियोगिता मे पल्लवी व सिमरन बीएससी III सेमेस्टर ने प्रथम, ललिता व कोमल बीएससी I सेमेस्टर ने द्वितीय तथा रश्मी व मनीषा बीए I सेमेस्टर प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

रस्सी कूद छात्र वर्ग मे सचिन बीए V सेमेस्टर, अमन बीएससी I सेमेस्टर तथा राघव बीएससी I सेमेस्टर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

रस्सी कूद छात्रा वर्ग मे सपना बीए V सेमेस्टर, निर्मला बीए I सेमेस्टर तथा शीतल बीएससी I सेमेस्टर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर क्रीडा प्रभारी डॉ मयंक, श्री धनेश उनियाल, श्री रविन्द्र लाल, श्री बलबीर चौहान, डॉ भरत सिंह चुफाल, डॉ मनवीर कंडारी, श्रीमती प्रियंका डिमरी एवं छात्र/छात्राओ मे जशोदा, दीपिका, कृष्णा, साक्षी, साधना, ललिता, बबली, स्मिता, कुलदीप, नवीन, अमन आदि उपस्थित रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...