ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


पौड़ी गढ़वाल:
पाबौ ब्लाक के वासिंदों को एक बार फिर से गुलदार के आतंक से निजात मिली है। काफी समय से गांव के आस पास दिखाई देने तथा मवेशियों को निवाला बनाने वाले गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद किया है। वन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले 15 दिनों से सपलोड़ी, भट्टीगांव और ग्वाड़ गांव में तीन पिंजरे लगाये थे। गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के तहत वन विभाग की टीम ने पाबौ ब्लाक से एक गुलदार को पिंजरें में कैद किया है। वन विभाग ने बीते 15 दिन पहले पाबौ ब्लाक के सपलोड़ी, भट्टीगांव और ग्वाड़ गांवों में तीन पिंजरे लगाये थे।
पौड़ी रेंज के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि बीते 25 मई को सपलोड़ी के ग्रामीणों ने गुलदार को जिंदा जला दिया था। जिस पर ग्रामीणों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बाद फिर बीते 2 जून को इसी ब्लाक के भट्टी गांव में गुलदार ने 75साल की समोदरा देवी को निवाला बना दिया था। इतना ही नहीं गुलदार की धमक फिर भी आस पास के गांवों में दिखाई दे रहा था। ग्वाड़गांव में गुलदार दोपहर को ही गांव के आस पास धमक रहा था। कई बार तो गुलदार ने मवेशियों को निवाला बनाया था। जिस पर ग्रामीणों ने गांव के आस पास पिंजरे लगाये जाने की मांग उठाई थी। रेंजर भट्ट ने बताया वन विभाग ने सपलोड़ी, भट्टीगांव और ग्वाड़ गांव में तीन पिंजरे लगाये थे। बताया कि सोमवार तड़के गुलदार ग्वाड़गांव के पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार को अब पौड़ी रेंज के नागदेव कार्यालय जा रहा है।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...