ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
टिहरी गढ़वाल:-
पहाड़ों में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होना अब एक आम बात की तरह हो गया है, कई लोगों की जाने जाती है कई परिवार हमेशा के लिए समाप्त हो गए हैं तो कई लोग उम्रभर के लिए विकलांग हो जाते हैं। वाहनों का दुर्घटित होना उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अब आम बात की तरह हो चुका है लेकिन सरकार और प्रशासन के पास इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस इंतेज़ाम नहीं हो पाया है, सरकार दावे तो लाख करती है लेकिन धरातल पर कभी कुछ नहीं दिखता। ऐसा ही कुछ मामला है टिहरी गढ़वाल विकास खंड भिलंगना स्थित शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग का, इस मार्ग का नाम सरकार ने शहीद के नाम से तो रख दिया लेकिन जब हर कोई इस मार्ग से सफर करता है तो उसे भी दुख होता है कि शहीद के नाम पर भी इतना बड़ा मज़ाक हो सकता है। आपको बताते चलें कि रविवार देर शाम को बाजार से सामान ले जाते वक्त एक पिकअप वाहन छतियारा गांव के पास गदेरा में अनियंत्रित होकर पलट गया, गनीमत रही कि उस पर सिर्फ चालक था जो सुरक्षित बताया जा रहा है।
वहीं आपको बताते चलें इस मोटर मार्ग पर अब तक कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं जबकि 4 साल पहले तीन लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं लेकिन सरकार और प्रशासन व लोक निर्माण विभाग आज तक इस घटना से सबक नहीं ले पाया और हर समय दुर्घटनाओं का इंतजार करते रहते हैं।
वहीं आपको बताते चलें कि इस मोटर मार्ग से बासर पट्टी के 32 गांव सहित ये मार्ग विनयखाल, तिनगढ़ तक हजारों लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग बन चुका है लेकिन खस्ताहाल मोटरमार्ग पर हादसों की कमी में कोई गिरावट नहीं आई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निकम्मे जनप्रतिनिधियों और बेरुखी सरकार के आगे हम सिर्फ विवश है।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...