Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कुलाड़ बैंड पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल 2 की मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू।

06-12-2022 01:52 AM

सतपुली:- 

    पौड़ी जनपद के  थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कुलाड़ बैंड के पास एक वाहन (UK15C 2901) अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर पोस्ट सतपुली से हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

    घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा देखा गया कि उक्त वाहन कार था जो रोड से नीचे खाई में गिरा हुआ था। उक्त वाहन में 7 व्यक्ति (2 महिला 2 पुरुष तथा 2 बच्चे व 01 नवजात) सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार की तरफ जा रहे थे।

    एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए स्थानीय पुलिस व  लोगों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 के माध्यम से कोटद्वार, अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों द्वारा 02 महिलाओं को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

घायलों का विवरण:-

1. दलबीर सिंह  असवाल पुत्र श्री बलबीर सिंह, उम्र- 58 वर्ष (चालक), निवासी- तछवाड़, पाटीसैंण, कोटद्वार लालपुल घराट।

2. सुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह, 24 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।

3. अनूप असवाल, 36 वर्ष।

4. अर्पित (अनूप का बेटा, 6 वर्ष)

5. वामिका ( अनूप की बेटी, 9 माह)

मृतकों का विवरण:- 

6. प्रीति पत्नी अनूप सिंह, 31 वर्ष।

7. बिल्लू देवी, उम्र 65 वर्ष (अनूप सिंह की नानी)


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...