ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...


घनसाली, टिहरी:-
गुरूवार को प्रदेश भर में राखी के त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों ने स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह की कलाई पर राखी बांधकर ये पर्व धूमधाम से मनाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करों ने विधायक शक्ति लाल शाह को राखी बांधकर स्वस्थ जीवन और लम्बी उमर की कामना भी की।
वहीं आशा वर्करों ने विधायक शक्ति लाल शाह से विशेष तौहफा मांगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई 6500 रूपए की घोषणा का जीओ पास करवाये यह सभी आशा बहिनों को रक्षाबंधन की सबसे बड़ी सौगात होगी।
इस मौके पर अध्यक्ष मीना थपलियाल, सुनीता कंसवाल सुन्तला देवी, सविता सेमवाल उमिला देवी और समस्त आशाएं मौजूद रही।
घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...