Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विधायक शक्ति लाल शाह ने लगाई अधिकारियों को फटकार, 15 मई तक गड्ढा मुक्त होगी घनसाली की सड़कें । ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने कहा हर महीने होगी समीक्षा बैठक।

27-04-2022 10:04 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल

प्रदेश में भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार बनाने से जहां जनता को ज्यादा अपेक्षाएं हैं वहीं प्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र के विकास के लिए कमर कस ली है। विकास की राह में अगर कोई रोड़ा है तो उत्तराखंड की बेकाबू नौकरशाही, जिन्हें इस प्रदेश में होने वाले विकास की तो कोई चिंता नहीं है लेकिन कमिश्नर और भ्रष्टाचार पर अधिक ध्यान है। 

वहीं आज प्रदेश के सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विधायक शक्तिलाल शाह ने चर्चा कर लोनिवि व पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 मई तक विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना चाहिए। जिससे आम जन को यातायत की सुलभ सुविधा मिल सकें। समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग,जल संस्थान,लघु सिंचाई विभाग,कृषि विभाग आदि कई विभागों पर चर्चा कर प्रगति रिपोर्ट ली गई।

आपको बता दें कि बुधवार को ब्लाक सभागार में समीक्षा बैठक लेते हुए विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि प्रदेश के अंदर हमारी सरकार दूसरी बार सत्ता में आई है जिस से अब विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने में कोई कसर नहीं रहेगी। विधायक ने ब्लाक सभागार में स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अभी कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे है जिनमें चिकत्सकों की कमी बनी हुई है। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम विजय को कांगड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक भेजने को कहा है साथ ही उन्होंने कहा कि पिलखी अस्पताल को बहुत जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा मिलने के बाद बहुत जल्द उस पर कार्रवाई की जा रही है।विधायक ने बैठक में लोनिवि और पीएमजीएसवाई विभाग की कार्यशैली से नाराज़ होकर कहा कि क्षेत्र में दोनों विभागों की सड़कों की दशा बहुत बत्तर हो रखी है जिस पर दुपहिया वाहन चलाना भी दूभर हो रखा है। विधायक ने विधानसभा के अन्तर्गत सभी सड़कों को 15 मई से पूर्व गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए है। साथ ही लंबे समय से जखन्याली-बिरोड़ी मोटर मार्ग पर क्या प्रगति हुई है उस की डीपीआर शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिए है। बैठक में विधायक ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी यदि अपने कार्यों के प्रति लापरवाह पाया जाएगा उस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने अपनी प्रगति रिपोर्ट रखी। 

वहीं ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने भी अपने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक महीने के आखिरी शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी रिपोर्ट कार्ड मांगा जाएगा। प्रमुख घनाता ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से अखोड़ी क्षेत्र में बिजली की बहुत बड़ी समस्या बनी रहती है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को उस पर शीघ्र निदान करने को कहा है। 

इस मौके पर झनेत के ग्रामीणों ने विधायक के सामने पानी की समस्या रखी। बैठक में विधायक ने अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारी के वेतन रोकने के निर्देश दिए है। 

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी,कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, आनंद बिष्ट,राम कुमार, गिरीश नौटियाल, डॉ श्याम विजय आदि कई अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...