Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विधायक शक्ति लाल शाह ने आशा वर्करों को समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा।

18-08-2022 03:01 AM

घनसाली:- 

    अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत आशा वर्करों ने विकासखंड मुख्यालय पर मिलन समारोह का आयोजन कर अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस मिलन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मौजूद कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल,   सी एम बिष्ट और जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट ने आशा वर्करों को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार आशा वर्करों का अनहित नहीं करेगी, सभी लोग कोविड काल में आशाओं के द्वारा किए गए कार्यों से भली भांति परिचित हैं । बीजेपी नेता आनंद बिष्ट ने कहा कि हमारी सरकार पहले ही आशा वर्करों को 6500 रुपए मानदेय देने की घोषणा कर चुकी हैं, बहुत जल्द आशा बहनों को सरकार की घोषणा का लाभ मिलेगा। 

    वहीं भिलंगना ब्लॉक आशा वर्करों की अध्यक्ष मीना थपलियाल ने क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह के सम्मुख अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपकर क्षेत्रीय विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत करते हुए कहा कि आशाओं का लगातार काम बढ़ ही रहा है जबकि आशाओं को पहले सिर्फ जच्चा बच्चा के लिए ही न्युक्ति की गई थी वहीं आशाओं को इतना मानदेय भी नहीं दिया जाता मिलता है। मीना थपलियाल ने कहा कि आशाओं को मानदेय और मोबाइल फोन की व्यवस्था की जाए। मीना थपलियाल ने कहा कि आशा बहिनें अब थक चुकी है, क्योंकि बिना मानदेय के कोई काम भी संभव नहीं है, इस कमर तोड़ महंगाई में पैसे की जरूरत हर किसी को सख्त जरुरत है। 

वहीं ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भिलंगना ब्लॉक की 225 आशाओं की  विभिन्न मांगों को ओर सरकार का पूरा ध्यान है, हमारी सरकार अवश्य पूर्ण करेगी। 

    वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि संघर्ष जीवन का पहला हिस्सा है बिना संघर्ष के किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई है। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि आशा बहिनों ने भी पिछले कोरोना काल में काफी संघर्ष और सेवा की है जिसका फल भी उन्हें बहुत जल्द मिल जाएगा। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि इस संबंध में हम बहुत जल्द पत्र जारी कर देंगे और सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आशा बहनों की समस्याओं को पर अतिशीघ्र शासनादेश हो जाएगा।

    इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन बिष्ट, प्रधान राम प्रकाश राणा, हरीश उनियाल, किशन रावत, प्रकाश नौटियाल, सुरेन्द्र पंवार, सौरभ लेखवार, राजेंद्र चौहान, आशा कार्यकर्ता मीना थपलियाल, सुनीता कंसवाल, मीना देवी, उर्मिला देवी, मिनाक्षी देवी, शकुंतला देवी, देवेश्वरी, ऊषा नेगी, नीलम भट्ट, सुनीता गुसाईं, कमला भंडारी, आदि लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...