Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड के पूर्व IFS किशन चंद को विजलेंस ने किया गिरफ्तार।

26-12-2022 02:12 AM

देहरादून:- 

उत्तराखंड के पूर्व IFS किशन चंद को विजलेंस ने गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश कर दिया था

वन विभाग के घपलों के चर्चित IFS किशन चंद भ्रष्टाचार के कई मामलों में आरोपी बनाए गए हैं। 

विजलेंस की टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार किशन चंद को तलाश रही थी। 

जिनकी शुक्रवार को गाजियाबाद से गिरफ्तारी की गई। किशन चंद हरिद्वार के रहने वाले हैं और उनके घर में कुर्की नोटिस चस्पा होने के अगले ही दिन गिरफ्तार किया गया। डीएफओ रहने के दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के मोरघट्टी और पाखरो में अवैध तरीके निर्माण कराने, निर्धारित संख्या से अधिक हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने के आरोप हैं। आरोपों के मामले में शासन ने उनको निलंबित कर दिया था। हल्द्वानी विजिलेंस जांच कर रही थी और विजिलेंस कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी के गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...