ताजा खबरें (Latest News)

पंकज भट्ट, घनसाली। पुलिस द्वारा चमियाला बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। एस ओ संजीव थापलिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा में य...



ग्रामीणों की जो जाने जा रही है इसका जिम्मेदार कौन??
उत्तरकाशी - संजय रतूड़ी
उत्तराखंड को बने 25 साल हो गए हैं, इन 25 सालों में कई सरकारें आईं और गईं विकास के लाख दावे हर बार होते हैं लेकिन वो विकास सिर्फ देहरादून और हल्द्वानी तक ही सीमित रह गया, उत्तराखंड के सीमांत गांव भी विकास की पहली मुख्य धारा सड़क से आज भी कोसो दूर हैं। सरकार के खोखले दावों की पोल खोलता उत्तरकाशी का नकोडा कपोल गांव जहां सड़क न होने से 70 वर्षीय बुजुर्ग को डोली के सहारे हॉस्पिटल लाते ग्रामीण, यमुनोत्री विधानसभा के यमुनाघाटी में यमुनोत्री धाम के नजदीक स्थित ग्राम नकोडा कपोला से 21वीं सदी की एक खतरनाक चौंकाने वाली तस्वीर 70 वर्षीय बुजुर्ग बीमार होने पर ग्रामीणों द्वारा किस तरह से सड़क मार्ग तक पहुंचा रहे हैं और यह कोई पहला केस नहीं है यहां पर दर्जनों लोगों ने ऐसे ही दम तोड़ दिया है, बुजुर्ग सूरत सिंह चौहान ग्राम कपोला निवासी को ग्रामीणों ने जैसे तैसे कर अस्पताल पहुंचाया।
समाजसेवी महाबीर पंवार माही प्रदेश ने बताया कि धामी सरकार और यमुनोत्री विधानसभा के विधायक संजय डोभाल से कही बार अनुरोध करके बताया गया कि नकोडा कपोला वासियों की सालों पुरानी सड़क की मांग को पूरा करने की कृपा करें, लेकिन सरकार की कानों में सीमांत क्षेत्रों आवाज नहीं पहुंच पाती है, वहीं उन्होंने कहा कि आखिर कब तक गांव वाले बीमार लोगों को ऐसे ढोते रहेंगे डोली कंडी बनाकर, सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तब होती है जब कोई डिलीवरी केस होता है ग्रामीण 1 महीने पहले ही बड़कोट और शहर में किराए पर कमरा ले लेते हैं जान बचाने के लिए सड़क न होने के कारण।
पंकज भट्ट, घनसाली। पुलिस द्वारा चमियाला बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। एस ओ संजीव थापलिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा में य...