Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

तल्ली डनसीली में बीमार बुजुर्ग महिला को डंडी-कंडी के सहारे सड़क मार्ग तक पहुंचाते ग्रामीण।

14-02-2023 12:28 AM

 रिपोर्ट - (चन्दन सिंह बिष्ट) भीमताल ओखलकांडा:- 

पहाड़ का दर्द पहाड़ जैसा कब सुधरेंगे हालात।

दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव।

    सरकार चाहे लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है आज भी कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा का अभाव है विकासखंड ओखलकांडा के ढोलीगांव ग्रामसभा के तल्ली डनसीली के लोग विकास से कोसों दूर हैं। आज भी यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती जब गांव का कोई शख्स बीमार पड़ जाता है। गांव में स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण लोगों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ता है. वहीं वर्षों से पैदल सफर करना ग्रामीणों की नियति बन गई है। मामला भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ग्रामसभा के ढोलीगांव का है। अचानक हेमा देवी (64) बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब हो गई , जिसे ग्रामीणों ने डंडी-कंडी के सहारे 4 किलोमीटर कुर्सी पर रखकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया वहां से गाड़ी बुक करके 120 किलोमीटर दूर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां हेमा देवी (64) का उपचार चल रहा है। वहीं त्रिलोचन जोशी ने बताया कि अगर हमारे क्षेत्र में अच्छा हॉस्पिटल होता और सड़क होती तो हम नजदीक में अपनी माताजी का उपचार कराते यह सब नहीं होने के कारण हम हल्द्वानी 120 की मीटर दूर अपनी मां को लाए हैं ।

    बता दें कि, उत्तराखंड में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां लोगों के पास मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। गांवों तक सड़क तक नहीं पहुंची है, जिस कारण लोगों को दिकक्तों का सामना करना पड़ता है. अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे ग्रामीण खतरनाक पहाड़ी रास्तों को पार कर अस्पताल पहुंचाते हैं। पहाड़ों से अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रही है जहां ग्रामीण डोली, डंडी-कंडी के सहारे मरीजों, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाते हुए दिखाई देते हैं. शासन-प्रशासन भी ऐसी तस्वीरों को अनदेखा कर देता है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के हालात जस के तस बने हुए हैं। बीमार बुजुर्ग महिला को रोड़ तक ले जाने में प्रेम प्रकाश जोशी,  हेम जोशी, दीप चन्द्र जोशी, त्रिलोचन जोशी, सदानंद जोशी आदि लोग थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...