Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कब सुनेगी सरकार ? जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण।

26-12-2022 01:07 AM

टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी की नगून पट्टी के दर्जनों गांवों के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में विकास की बाट जोह रहे हैं। जनपद उत्तरकाशी की सीमा से लगे टिहरी के ग्राम गोजमेर से लेकर घोन, घियाकोटी, विंदालकोटी, कांसी, मंजखेत, थिराणी,कोटीमहरुकी,क्यारी, नाला,अंधियारी, चापड़ा, बगों, मराड़,सिंजल,खट्ट, अगिंडा,भाल आदि दर्जनों गांवों के लोग नगुन गाड़ में पुलिया न होने के कारण जान जोखिम में डालकर भी गहरी और संकरी नगुन गाड़ को पार कर अपने अपने गांवों की दूरी पैदल ही तय कर रहें हैं। क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत मंजखेत के ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से नगुन गाड़ में पुलिया निर्माण के लिए लिखा- पढ़ी के साथ एस्टीमेट भी भिजवाया लेकिन अभी तक पुलिया निर्माण की बात आगे नहीं बढ़ पाई है, गौरतलब है की मंजखेत से मौरियाणा और घियाकोटी से क्यारदा की चली तक लंबे समय से लंबित इन दोनों मोटर मार्गों के निर्माण न होने के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और प्रसूति महिलाओं को 18वीं सदी के जैसे पैदल ही 15 -20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। चुनाव के ऐन वक्त में गांवों की दूरियां तो तय की, लेकिन अब बड़े नेताओं को इन जनमुद्दों से कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा है। उक्त पुलिया के निर्माण न होने पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है, ग्रामीण देवचंद रमोला, रणवीर महर,मुकेश रावत,गंभीर पंवार, पुलम सिंह, सुमन सिंह, महिपाल सिंह, गट्टू राम,मनोज जोशी,राम सिंह पंवार,कुलानंद रतूड़ी, हरिकृष्ण रतूड़ी, सुरेंद्र रतूड़ी, किरण चौहान आदि ने पुलिया निर्माण न होने पर भारी रोष व्यक्त किया। पुनः रविंद्र राणा ने पिछले दिनों जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को इस संबंध में पुनः अवगत कराते हुए जल्द पुलिया निर्माण न होने पर जनांदोलन की धमकी दी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...