Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: प्रतापनगर के भेनगी गांव के ग्रामीण बाहरी लोगों को नहीं बेचेंगे जमीन।

20-09-2024 08:49 PM

टिहरी:- 

    उत्तराखंड में लगातार भू कानून बनाने की मांग उठ रही है लेकिन भू कानून न बनने के कारण अब टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के भेंनगी गाव के ग्रामीणों ने खुद ही फैसला लिया है कि अब वहां किसी को भी अपनी जमीन नहीं बेचने देंगे जिसके लिए  ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर एक बड़ा बोर्ड  लगा दिया है जिसमें साफ लिखा है की जमीन बेचने के बिचौलिया गांव में प्रवेश न करें और जो भी जमीन बेचने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

    पुरखों की संचित जमीन को अब प्रतापनगर ब्लॉक के भेंनगी गांव के लोग बाहरी लोगों को जमीन नहीं बेचेंगे। पिछले एक दशक में जिस तरह से टिहरी झील के आसपास   जमीन की खरीद फरोख्त हुई और अब बाहरी लोग स्थानीय संसाधनों में पर कब्जा जमा रहे हैं। उससे सबक लेकर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया।

    दरअसल टिहरी बांध के बनने के बाद टिहरी जिले में जमीनों की खरीद-फरोख्त का धंधा बीते एक दशक से ज्यादा समय से खूब धड़ल्ले से चल रहा है। अब भूमाफिया और बड़ी-बड़ी कंपनियों के लोग भोलेभाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उनकी जमीन को ओने पोन दामो में खरीद रहे हैं। जिससे यहां की हैमोग्राफी में भी परिवर्तन आ रहा है। 

    टिहरी जिले के  प्रतापनगर ब्लॉक के  भेंनगी गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पैतृक जमीन को बाहरी लोगों को नहीं बेचेगा। साथ ही गांव अथवा आसपास के क्षेत्र का कोई बिचौलिया यदि ऐसा करते हुए पाया गया तो ग्राम पंचायत्त में पारित प्रस्ताव के अनुसार उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया कि गांव का नागरिक किसी को भी जमीन विक्रय के संबंध में प्रेरित नहीं करेगा।

    गांव के लोग अपनी ही जमीन बेचकर पूंजीपतियों के द्वारा यहां बनाए जा रहे होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस में चौकीदार का काम रहे हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...