Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: आधा दर्जन मोटर मार्गों के निर्माण को लेकर सड़कों पर उतरे नैलचामी के ग्रामीण।

05-11-2024 08:51 PM

घनसाली:- 

ढोल नगाड़ों के साथ महिला पुरूषों ने किया प्रदर्शन।

    पट्टी नैलचामी के ग्रामीणों ने वर्षो से लंबित पड़े आधा दर्जन मोटर मार्गो के निर्माण को लेकर घनसाली केदारनाथ मोटर मार्ग पर पांच घंटे चक्का जाम किया तथा लोक निर्माण विभाग व शासन प्रशासन के खिलाफ  ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया ।बाद में उप जिलाधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद जाम खुल पाया है।

    मंगलवार को नैलचामी पट्टी के जनप्रतिनिधियों व महिला पुरुषों ने मल्यकोट के ग्राम प्रधान व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत सिंह गुसांई के नेतृत्व में एकत्रित हो कर मूलगढ़ में घनसाली-केदारनाथ मोटर मार्ग पर  ढोल नगाड़ों के साथ यातायात  जाम  कर प्रदर्शन करते हुए कहा कि विकास खंड भिलंगना की पट्टी नैलचामी  व विकास खंड कीर्तिनगर को जोड़ने वाले भेलगाडी - बणतोली रिंग मोटर मार्ग को स्वीकृत हुए वर्षो बीत गए हैं लेकिन उस पर लोक निर्माण विभाग अभी तक कार्य शुरू नही करवा पाया है जबकि विभाग द्वारा उसकी निविदा भी निकाली गई है लेकिन राजनीतिक दवाव के चलते अपने लोगो को काम न मिलने के कारण निविदा निरस्त कर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही किया जा रहा है। वही क्षेत्र की डूंगरी अनुसूचित जाति बस्ती,थौलधार सराली से धरगाव मोटर मार्ग,जगदी बडियार गांव तीतरोंणा मोटर मार्ग,डांगी मलड से थेलड़ी मोटर मार्ग तथा ठेला पुल से भेलगड़ी तक भारी वाहनों की आवाजाही आदि मांगो को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि वर्षो से मांग करते आ रहे है लेकिन लोक निर्माण विभाग व शासन जनता की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।आंदोलनकरियो ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि नेता चुनाव के समय जनता से गांवो को सड़क मार्ग से जोड़ने के बड़े बड़े दावे करते है लेकिन सत्ता हासिल होते ही वह जानता से किये गए वादों से मुकर जाते है जो जनता के साथ छलावा मात्र है।प्रदर्शनकारियो ने कहा कि छेत्र से विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष भी जो सत्ताधारी पार्टी से है और नैचचामी क्षेत्र पहले से बीजेपी  का गढ़ रहा है उसके बाबजूद भी दर्जनों गांव सड़क से वंचित है जो क्षेत्र  के लोगो का दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा जब तक विभाग व शासन द्वारा सकारात्मक व लिखित आश्वासन नही दिया जाता तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा ।

    प्रदर्शनकारियो में ग्राम प्रधान यशवंत गुसाईं, वीरेंद्र सिंह,   किशन वेदवाल,राकेश भट्ट, आशाराम,ममता देवी, विजय लक्ष्मी,  मकानी देवी, भगवानी देवी, राजेश्वरी, राजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, मोर सिंह, प्यार सिंह, धर्मानन्द मकान सिंह, त्रेपन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। बाद में उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह ने प्रदर्शनकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि सभी मोटर मार्गो पर तीस दिन के भीतर लोक निर्माण विभाग जो भी आपत्तियां लगी है उनका समाधान कर देगा और सड़कों का निमार्ण कार्य शुरू किया जाएगा जिसके बाद ग्रमीणों ने जाम खोल कर आंदोलन अस्थगित कर दिया है।


ताजा खबरें (Latest News)

सीबीआई से कराएं स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच : रीजनल पार्टी
सीबीआई से कराएं स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच : रीजनल पार्टी 16-11-2024 08:16 PM

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...