ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
नरेंद्रनगर:-
वाचस्पति रयाल: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे टनल निर्माण में ब्लास्टिंग के चलते विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी दोगी के गांव बल्दियाखान में रह रहे, डेढ़ दर्जन परिवारों के मकानों पर दरारें पड़ने, पानी स्रोत सूखने जैसी विकट समस्याओं से जूझते ग्रामीण पिछले दो वर्षों से शासन, सरकार व रेलवे विकास निगम से समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन व वार्ताएं भी कर चुके हैं, मगर 2 वर्षों से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी ग्रामीणों की समस्याएं जस की तस लंबित पड़ी हुई हैं।
ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रूकवाते हुए, 21 जनवरी से गूलर स्थित रेलवे टनल के मुहाने पर तंबू गाडकर निरंतर धरना/प्रदर्शन पर डटे हुए हैं, आज धरने का चौथा दिन है, मगर अभी तक कोई भी अधिकारी धरना/प्रदर्शन पर बैठे, पीड़ित ग्रामीणों की शुद्ध लेने तक नहीं पहुंचा, इससे ग्रामीणों का आक्रोश और भड़कता जा रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि ब्लास्टिंग के कारण क्षतिग्रस्त होते जा रहे मकानों का पूरा मुआवजा दिया जाए, परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए व गांव को विस्थापित करने के लिए, क्षेत्र में नजदीक ही जगह दी जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे ना मानी गई वे धरना प्रदर्शन पर डटे रहेंगे, आक्रोशित ग्रामीणों ने ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे को गूलर में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...