ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...
ओएनजीसी, देहरादून
देहरादून के ओएनजीसी कैंपस स्थित बीएसनेगी महिला पालीटेक्निक मे डिजीटल ट्रांसफार्मेशन वेन के उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद एवं सह कोषाध्यक्ष भाजपा नरेश बंसल व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम में प्रतिभाग किया| कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया और मुख्य अतिथियों को मोमेंट भेट किया गया।
मुख्य अतिथि नरेश बंसल व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वेन को डीजीटल भारत एक हिस्सा कहा और बताया कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी संगठन या देश को डिजिटल तकनीक के माध्यम से सुधारा जाता है। इसका उद्देश्य पारंपरिक प्रणालियों को डिजिटल प्रणालियों में बदलना होता है, जिससे संगठन या देश अधिक कुशल, पारदर्शी और सुलभ हो सके। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में कई पहलू शामिल होते हैं, जैसे कि डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण, डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना, और डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से सेवाओं को वितरित करना
वहीं इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को हस्तनिर्मित दीनदयाल योगासन भी भेंट किया |
वहीं पोलीटेक्निक परिसर द्वारा बीएसनेगी महिला प्रशिक्षण संस्थान पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि 27 जून 1987 को श्रीमती शोभना वाही, जो कि पूर्व चेयरमैन ओएनजीसी के माननीय कर्नल एस.पी.वाही की पत्नी हैं, द्वारा की गई थी, जिसके लिए ओएनजीसी द्वारा उनके परिसर में भूमि और भवन उपलब्ध कराए गए थे। इसके बाद महिलाओं के लिए पॉलिटेक्निक में और अधिक पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए एक और भवन और कार्यशाला का निर्माण किया गया।
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...