ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


देश भर में हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदान तक इस बारिश के होने से हर कोई त्रस्त है, मंगलवार को हरिद्वार के लक्सर क्षेत्रान्तर्गत पीपली गाँव में भारी बरसात के कारण कुछ घरों में पानी भर गया था जिससे कुछ लोग वही फंसे हुए थे ।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम डीप डाइविंग उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि पूरे गाँव में पानी भर गया था व एक घर में ज्यादा पानी भरने के कारण एक गर्भवती महिला, एक बुजुर्ग दम्पति व एक बालक कुल 04 लोग फंसे हुए थे।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गर्भवती महिला सहित सभी को राफ्ट की सहायता से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने के उपरांत उक्त परिवार व स्थानीय लोगो द्वारा SDRF का आभार प्रकट किया गया।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...