ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

घनसाली, टिहरी गढ़वाल :-
टिहरी जिले के घनसाली विधान सभा के घुत्तू भिलंग में भिलंगना नदी पर 2013 की आपदा से हुए नुकसान के बाद भिलंग पट्टी के मुख्य बाजार घुत्तू और ग्राम पंचायत देवंज, रानी डांग में हुए नुकसान को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा आवाज उठाने पर सरकार द्वारा बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत सिंचाई विभाग टिहरी को 4 करोड़ की धन राशि स्वीकृत की गई जिसके बाद भिलंगना नदी पर बाढ़ सुरक्षा का कार्य प्रारंभ किया गया
वहीं बाढ़ सुरक्षा योजना के कार्यों में मानकों और नियमों को दरकिनार कर खुले आम भिलंगना नदी में बुलडोजर और जेसीबी मशीनों से धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों सहित जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्य गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग कर रहे हैं और जिला प्रशासन से कार्य गुणवत्ता की जांच के लिए जांच कमेटी गठन करने की मांग करते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी जांच कमेटी में सामिल करने की मांग की है,
वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत बनाई जा रही सुरक्षा दीवार पर भारी कमीशन खोरी का आरोप भी लगाया है
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...