ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




टिहरी:-
पंकज भट्ट: टिहरी जनपद का एक ऐसा गांव जहां सड़क पहुंचने में 70 साल लगे जबकि उस सड़क के हालात इतने खस्ताहाल हैं कि बिना धकेले कोई वाहन चढ़ ही नहीं पाता है, वहीं लोक निर्माण विभाग है कि ना तो जनता की सुनता ना ही विधायक की।
प्रदेश सरकार जहां विकास के लाखों दावे कर रही जबकि सरकार का वो विकास धरातल पर उतर भी रहा है लेकिन बेलगाम नौकरशाही के आगे विकास कार्यों का तहस नहस हो रहा है।
मामला टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित चमियाला कांगड़ा मोटर मार्ग का है जहां पर सड़क तो है लेकिन बिना धकेले गाड़ी नहीं चढ़ती। आपको बता दें ग्रामीणों के बड़े संघर्ष के बाद 2016 में इस सड़क का 5 किलोमीटर निर्माण हो पाया जहां ठेकेदारों व विभाग की मिली भगत कारण सड़क पर इतनी चढाई है कि मोटर वाहनों को गांव पहुंचाने के लिए धकेलना पड़ता है।
ग्राम प्रधान संजय पंवार ने बताया कि विधायक शक्ति लाल शाह के अथक प्रयासों से गांव में सड़क तो पहुंच गई लेकिन लोक निर्माण विभाग व ठेकेदारों की लापरवाही के कारण सड़क पर इतना ढलान दे रखा है कि बिना धकेले कोई गाड़ी नहीं चढ़ पाती है।
वहीं प्रधान संजय पंवार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इतने ढीठ हो गए हैं कि लोगों का फोन तक नहीं उठाते हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता जगदीश खाती पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जब से उन्होंने घनसाली में अधिशासी अभियंता के पदभार की जिम्मेदारी ली है तब से घनसाली की सड़कों पर गढ्ढे ही गढ्ढे पड़ गए हैं।
वहीं इस मोटर मार्ग के बारे में जब स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह से हाल जाना तो उन्होंने भी माना कि यह मोटर मार्ग चमियाला से किलोमीटर 4 तक बहुत ही खस्ताहाल स्थिति में है और विधायक शक्ति लाल शाह भी लोनिवि के अधिशासी अभियंता को इस मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से रुबरु करा चुके हैं लेकिन अधिकारी साहब हैं कि सुनने का नाम नहीं लेते ।
वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि कांगड़ा गांव अब चारों तरफ से सड़क से जुड़ने वाला है, कांगड़ा राजराजेश्वरी मोटर मार्ग का निर्माण भी पूर्ण हो गया है जबकि भविष्य में इस मोटर मार्ग को घुत्तू भिलंग से जोड़ दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कांगड़ा गांव में आजादी के 70 साल बाद मोटर गाड़ी पहुंच पाई थी जबकि इस मोटर मार्ग के लिए ग्रामीणों ने वर्षों तक कड़ा संघर्ष और आंदोलन किया, यहां तक कि जब सरकार ने ग्रामीणों की मांग को अनदेखा किया तो ग्रामीणों ने खुद ही एक किलोमीटर सड़क खोद डाली जिसके बाद सरकार को यहां पर मजबूरन मोटर मार्ग निर्माण करना पड़ा लेकिन आज स्थिति फिर वही है ग्रामीण फिर आंदोलन करने को मजबूर हैं।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...