ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी:-
प्रदेश सरकार पहाड़ के विकास के लाख दावे कर रही है वहीं विकास के नाम पर हजारों करोड़ भी खर्च हो रहे हैं लेकिन हावी नोकर शाही के आगे सब खाक है, सरकार एक और पलायन रोकने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए कही हथकंडे अपनी रही है वहीं उत्तराखंड का मास्टर और डॉक्टर पहाड़ चढ़ने का नाम नहीं ले रहा है जिस कारण लोगों ने अब सरकार से आश लगानी ही छोड़ दी है।
टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना के बालगंगा घाटी के बेलेश्वर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्षो से चिकित्सकों की कमी को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे नागरिक मंच के लोगों ने एक मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के चेतवानी दी हैं।
आपको बताते चलें प्रदेश का सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है जबकि वर्तमान में तैनात डाक्टर भी सिर्फ एक महीने की व्यवस्था पर हैं। आपको बताते चलें विकास खंड भिलंगना की लाखों लोगो की मांग पर तत्कालीन सरकार ने बाल गंगा घाटी में वर्ष 2006 में एक तीस बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया था। जिस में मानकों के अनुसार दस चिकित्सक के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके लेकिन दो एक दशक से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अस्पताल में डाक्टरों की तैनाती नही हो पाई है जिस से परेशान होकर क्षेत्र के बाल गंगा सेवा निवृत्त वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा लगातार क्षेत्रीय विधायक के साथ साथ जिला प्रशासन और शासन को अवगत कराने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई है। जिस से नागरिक मंच के लोगो ने एक मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतवानी दी है। साथ समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी हैं। मंच के अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल, कुंवर सिंह रावत, आदि लोगों का कहना की हम लोग लगातार छेत्र की जुनून समस्या को लेकर संघर्ष करते आ रहे है। लेकिन क्षेत्रिय विधायक से लेकर जिला प्रशासन और सरकार इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी का कहना है बेलेश्वर अस्पताल चार धाम यात्रा मार्ग से जुड़ा है लेकिन इतने बड़े अस्पताल में एक भी चिकित्सक तैनात नही है जो कि उत्तराखंड के लिए दुर्भाग्य की बात है, वहीं उन्होंने कहा कि बेलेश्वर ही नहीं बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी और सेमली अस्पताल के हाल भी किसी से छुपे नहीं हैं, इन अस्पतालों के हाल भी बहुत बुरे हैं। जिसे लेकर बालगंगा सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक मंच और इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच ने उक्त मामले में एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के चेतवानी दी हैं।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...