ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
ऋषिकेश:-
ऋषिकेश की कृषि उत्पादन मंडी समिति में थोक व्यापारी और आढ़ती मंडी सचिव के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। आदेशो को दरकिनार करते हुए व्यापारी और आढ़ती आवंटित दुकानों के बाहर मंडी मार्ग पर अतिक्रमण कर कृषि उत्पादों को बेच रहे हैं। इसके अलावा दुकानों के बाहर कृषि उत्पादों को लाने वाले वाहनों को भी खड़ा करा रहे हैं। जिससे मंडी में आने वाले लोगों को पैदल आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण की वजह से कई बार लोगों के बीच झगड़े हो चुके हैं। कुछ दिन पहले पूर्व विधायक के साथ भी दबंगों ने हाथापाई की थी। अतिक्रमण के खिलाफ मंडी सचिव वर्ष 2024 में दो बार थोक व्यापारियों और आढ़तियों को नोटिस देकर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दे चुके हैं। फिर भी थोक व्यापारी और आढ़ती अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रही तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की मंडी परिसर में अतिक्रमण का किस प्रकार से बोलबाला है। मंडी सचिव भले ही अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन केवल नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाना मुमकिन दिखाई नहीं दे रहा है। जब तक अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई मंडी समिति नहीं करती, तब तक मंडी परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाना मुश्किल है। कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अब लोगों की निगाहें कृषि मंत्री पर लगी हुई है, कि कब कृषि मंत्री के आदेश पर अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...