Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड में थम नहीं रहा है जंगली जानवरों का आतंक, गुलदार के साथ आपसी संघर्ष में महिला घायल।

03-01-2023 03:26 AM

चौबट्टाखाल, पौड़ी: 

रिपोर्ट - भगवान सिंह

    उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के नौगाँवखाल ग्राम सभा पाँथर में घास काट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हालांकि महिला ने दरांती से गुलदार पर वार कर अपनी जान बचा ली लेकिन गुलदार के हमले में महिला को कई चोटें आई हैं। गुलदार के हमले के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का महौल है। आपको बता दें कि बीते साल भी यहॉ गुलदार ने एक महिला पर हमला किया था।

    दरअसल चौबट्टाखाल विधानसभा के नौगाँवखाल ग्राम सभा पाँथर में कुछ महिलायें घर के समीप ही घास काट रही थी। तभी अचानक यहॉ गुलदाऱ आ धमका और दो महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला ने दरांती से वार कर व अन्य महिलाओ के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया। घटना के बाद से ही गांव के लोग दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गाँव मे 4 गुलदार सक्रिय बने हुए है ग्रामीण अपने घरों से बाहर आने में डर रहे है बच्चो को स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है। वंन बिभाग को बार-बार सूचित करने के बाद भी इस और कोई सुद नही लिया जा रहा। पूर्व में वन विभाग द्वारा यहॉ पिंजडा लगाया गया था लेकिन गुलदार वन विभाग की पकड़ में नहीं आया, वहीं अब ग्राम प्रधान विकास पांथरी समेत ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजड़े में कैद करने की मांग की है ताकि ऐसे घटना दोबारा क्षेत्र में न हो।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...