Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मातृशक्ति के हितों के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने की शिष्टाचार भेंट।

04-12-2024 08:43 PM

शहरों व महानगरों में मातृशक्ति के हितों, अधिकारों एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिये मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और महिला आयोग की अध्यक्ष ने की चर्चा

 देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने शहरी विकास, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से उनके यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास में शिष्टाचार भेंट की। 


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल व आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों के बीच देवभूमि की मातृशक्ति के हितों व अधिकारों को लेकर भी वार्ता की गई। 


अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस शिष्टाचार भेंट के दौरान कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अहम है जिसे नजरअंदाज नही किया जा सकता है, और आधुनिकता के युग मे बढ़ते शहरीकरण में महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी टैक्नोलॉजी के उपयोग को शहरों में बढ़ाना होगा।


मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व राज्य सरकार प्रदेश की मातृशक्ति को सुदृढ करने व उनकी सुरक्षा के लिए स्मार्ट सिटी व अन्य विभागों के माध्यम से लगातार बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे है। 

भेंट के दौरान आयोग की अध्यक्ष ने मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को राज्य महिला आयोग के कार्यों की स्मारिका भेंट की।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक।
Tehri: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक। 06-12-2024 10:08 AM

टिहरी:- गुरूवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद में किये जा रहे कार्यों/योजनाओं के संबंध में बैठक ली। इस दौरान ग्राम्य विकास, निबन्धक(सहकारिता), कृषि, पशु, पंचायत र...