ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


टिहरी:-
पहाड़ की बेटी अंकिता भडारी को न्याय दिलाने और उसके तीनों हत्यारों को फाँसी के फंदे पर लटकाए जाने की माँग को लेकर आज उत्तराखंड महिला विंग की ग्रुप लीडर व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत के नेतृत्व में महिलाओं ने नटराज स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक से सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी मंदिर तक 31 किलोमीटर की पैदल यात्रा की,
महिलाओं के साथ इस पैदल यात्रा में पुरुष भी हाथ में बैनर लिए व अंकिता हम शर्मिंदा हैं- तेरे कातिल जिंदा हैं, हत्यारों को फाँसी दो, देश को तसल्ली तभी मिलेगी,जब हत्यारों को फाँसी मिलेगी आदि नारे लगा रहे थे।
पैदल यात्रा करते हुए महिला/पुरुषों का यह जत्था कुंजापुरी पहुंचा।
और मां कुंजापुरी से अरदास की कि अंकिता और देश की नारियों की अस्मिता बचाये रखने के लिए न्याय का ऐसा दरवाजा खुले कि अंकिता के हत्यारों को फाँसी की सजा हो,ताकि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों की रूह काँच उठे, और मां- बहनों का जीवन समूचे देश में सुरक्षित रह सके।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...