ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...


चंपावत:-
देहरादून में उत्तराखंड कराटे फेडरेशन के तत्वाधान में हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चंपावत जिले की कराटे टीम ने कराटे कोच दीपक अधिकारी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर सात गोल्ड मेडल सहित 26 पदक जीतकर चंपावत जिले का नाम रोशन किया डिस्टिक स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के तत्वाधान में टीम ने प्रतियोगिता खेली कराटे कोच दीपक अधिकारी ने बताया देहरादून के पीआरडी हॉल में 4 से 6 नवंबर को हुई प्रतियोगिता में लोहाघाट के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया टीम के 5 खिलाड़ियों का चयन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
टीम के लोहाघाट पहुंचने पर लोगों ने टीम का जोरदार स्वागत किया स्वागत समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद बोहरा ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा साथ ही कराटे को दीपक अधिकारी के प्रयासों की सराहना करी मालूम हो लोहाघाट की कराटे टीम प्रदेश की मजबूत टीमों में से एक है यहां के कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुके हैं।
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...