ताजा खबरें (Latest News)
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...
संजय रतूड़ी- यमुनोत्री में 26 जुलाई को भीषण आपदा के बाद कोई सुरक्षा के कार्य नही हुए जिससे मंदिर परिसर को खतरा बना हुआ है। तीर्थपुरोहितो ने और स्थानीय लोगो ने सरकार से यमुनोत्री में सी सी ब्लॉक लगाए जाने की मांग की। इस मौके पर रावल आशीष उनियाल ,महावीर पंवार माही ,नारायण उनियाल, प्रदीप उनियाल, सुनील उनियाल, संजीव उनियाल,बागेश्वर उनियाल, आदि शामिल थे।
बड़कोट: प्रसिद्ध श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भय्या दूज पर्व पर शीतकाल के लिए वैदिक मन्त्रोचारण के साथ बन्द कर दिये गये । मां यमुना की उत्सव डोली भोगमूर्ति के साथ तीर्थ पुरेाहितों के गांव खरसाली गांव समेश्वर देवता की अगवाई में लायी गयी, जंहा पर शीतकाल के छः माह मां यमुना की पूजा अर्चना की जायेगी। कपाट बन्द होने के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
गंगोत्री धाम के कपाट बन्द होने के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को भय्या दूज यानी यमद्वितीया पर्व पर दोपहर 12.05 बजे देश विदेश के आम श्रद्वालुओं के लिए बन्द कर दिये गए । मन्दिर समिति ने कपाट बन्द को लेकर अपनी तैयारी पुरी की हुई थी । मां यमुना की सुबह से पुजा अर्चना शुरू हो गयी थी और खरसाली गांव से समेश्वर देवता की डोली मां यमुना को लेने यमुनोत्री धाम पहुची । धाम में पुरोहितों द्वारा यमुना स्त्रोत नाम पाठ , यमुना आरती सहित हवन होने के बाद समेश्वर देवता की अगवाई में मां यमुना की उत्सव डोली खरसाली गावं लायी गयी ।अब 6 माह शीतकाल में मां यमुना की पुजा अर्चना खरशाली शीत कालीन मन्दिर में की जाएगी।ख़ुशिमठ गाव में ग्रामीण माँ यमुना की डोली आते ही उत्सव मनाते है।साथ ही रात्रि जागरण और भंडारा आयोजित हुआ। ग्रामीणों द्वारा रामलीला भी शुरू की गई।
इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, सी ओ सुरेंद्र भंडारी,थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कठैत,श्याम डोभाल,आनंद राणा, विकास,श्री यमुनोत्री मन्दिर समिति सचिव सुरेश प्रसाद उनियाल, उपाध्यक्ष राजसरूप उनियाल,कोषाध्यक्ष प्यारे लाल उनियाल, आशीष उनियाल , ,कृतेश्वर उनियाल,प्रदीप उनियाल, गिरीश उनियाल, आशिष उनियाल,ख़िलानंद,जसपाल परमार रणवीर सिंह, ,रमेश उनियाल,ग्राम प्रधान यशपाल सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु कपाट बंद के साक्षी बने ।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...