ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
घनसाली, टिहरी
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत चार धाम यात्रा में सतर्क दृष्टि बनाए हुए थे
जिसमें दिनांक बुधवार को चार धाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड में आए श्रद्धालु सनी उपाध्याय निवासी मध्य प्रदेश द्वारा 112 पर सूचना दी गई कि जब वे लोग घनसाली से चिरबटिया की ओर जा रहे थे मुयाल गांव से आगे पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल सवार 4 लड़कों द्वारा शराब के नशे में चार धाम यात्रा मैं आये यात्रियों से अभद्रता की जा रही हैं ।
प्राप्त सूचना पर थाना घनसाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे तो पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही चारधाम यात्रियों से अभद्रता करने वाले लड़के मौके से भाग गए थे चार धाम यात्रा मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त चारों लड़कों को चिन्हित कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया और वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है तथा भविष्य में भी इस और सतर्क दृष्टि रखी जा रही है चार धाम यात्रा में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं घनसाली पुलिस द्वारा 4 लड़कों को गिरफ्तार किया गया और दो बाइक भी सीज कर ली गई है।
गिरफ्तार करने वाली घनसाली थाना पुलिस टीम के थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान, उप निरीक्षक कमल कुमार, कांस्टेबल दलजीत, अमित राठौर, राकेश छाबड़ी आदि टीम मौजूद थी।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...