Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

संदिग्ध परिस्थिति में दुकान के भीतर मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

30-09-2024 08:46 PM

टिहरी:- 

    प्रतापनगर के दीनगांव में एक दुकान के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताया है।

    घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है, जब दीनगांव के 36 वर्षीय संजय सिंह कैंतुरा, पुत्र बालम कैंतुरा, का शव गांव की गल्ले की दुकान में मिला। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के पास एक नुआन की शीशी रखी गई थी।

    सोमवार को  जिला कांग्रेस  कमेटी टिहरी गढ़वाल  के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, किसान मोर्चा के गोविंद सिंह रावत, और ग्राम प्रधान नरेंद्र कैंतुरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने एसएसपी को बताया कि इस संबंध में थाना लंबगांव में परिजनों द्वारा नामजद तहरीर भी दी गई है।

    कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि विगत कई वर्षों से पूरे क्षेत्र में अवैध शराब और नशे का कारोबार फल फूल रहा है जिसे आए दिनों लगातार इस तरह की घटना हो रही है पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

    जिलाधिकारी से ग्रामीणों द्वारा चूंड अस्पताल में मोर्चरी ना होने की वजह से भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और ग्रामीणों द्वारा चोनड्ड अस्पताल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि ना वहां पर लैब टेक्नीशियन है नया एक्स्ट्रा टेक्नीशियन है नया डॉक्टर है न गाइनेकोलॉजिस्ट है और वहां मात्रा रेफर केंद्र बन के रह गया है।

    मृतक की पत्नी ने भी एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि आरोपी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है, और पुलिस ने अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...