Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कोरोना काल में होटल लाइन से बेरोजगार हुए युवा ने पहाड़ में ही शुरू किया रोजगार आज कर रहे हैं अच्छी कमाई।

17-12-2022 03:40 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    कोरोना काल में होटल लाइन से बेरोजगार हुए युवा ने पहाड़ में ही शुरू किया रोजगार आज कर रहे हैं अच्छी कमाई,अब लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए कर रहे हैं जागरूक। 

    टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के द्वारी गांव के युवक नवीन नोटियाल ने कोरोना काल के समय हुई बेरोजगारी को मात देकर पहाड़ में ही मोन पालन (मधुमक्खी) और मसरूम का उत्पादन कर रोजगार शुरू किया जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद आज अच्छी कमाई कर अपने घर का भरण पोषण कर रहे हैं।

    गौरतलब हो कि टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के द्वारी गांव निवासी नवीन नोटियाल पिछले कई सालों से होटल में कार्यरत थे मगर कोरोना काल मे होटल बन्द हो जाने से नवीन नोटियाल बेरोजगार हो गए जिसके बाद घर को चलाने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके बाद नवीन नोटियाल द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से अपने ही गांव में मधुमक्खी पालन और मसरूम का उत्पादन शुरू किया जिसकी कड़ी मेहनत के बाद आज उनको कामियाबी मिली और आज वह अच्छी आमदनी उनको मिल रही है।

   वहीं अब ग्रामीणों ने नवीन की मेहनत और लगन के बाद अच्छी रकम मिलने के बाद ग्रामीण अब नवीन नोटियाल से मधुमक्खी पालन और मसरूम उत्पादन का प्रशिक्षण ले रहे हैं 

    जहां तक नवीन नोटियाल की मेहनत और परिश्रम की बात की जाय तो कड़ी मेहनत के बाद आज वह अच्छी तरह से अपने घर भरण पोषण कर रहे हैं और लोगों को भी निशुल्क स्वरोजगार से जुड़ने का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।

    वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ों से लगातार युवा बेरोजगारी के चलते रोजगार की तलाश में पहाड़ों से पलायन कर रहे हैं अगर पहाड़ का युवा पहाड़ में ही स्वरोजगार से जुड़े तो पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आ सकती है निश्चित तौर पर पहाड़ों से पलायन रूक सकता है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...