ताजा खबरें (Latest News)
![फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आरंभ।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/72dda60648a4d312472d865e986b9e313700.jpg)
टिहरी :- महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय दिन रात्रि शिविर का विधिवत प्रारंभ किया गया। रविवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस. के. पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का आरंभ क...
![Uttarakashi: सड़क दुर्घटना के कारण और निदान पर पुलिस ने करवाई निबन्ध प्रतियोगिता।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/6c27dd73520f33245311af256e02d1af3699.jpg)
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
कोरोना काल में होटल लाइन से बेरोजगार हुए युवा ने पहाड़ में ही शुरू किया रोजगार आज कर रहे हैं अच्छी कमाई,अब लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए कर रहे हैं जागरूक।
टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के द्वारी गांव के युवक नवीन नोटियाल ने कोरोना काल के समय हुई बेरोजगारी को मात देकर पहाड़ में ही मोन पालन (मधुमक्खी) और मसरूम का उत्पादन कर रोजगार शुरू किया जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद आज अच्छी कमाई कर अपने घर का भरण पोषण कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के द्वारी गांव निवासी नवीन नोटियाल पिछले कई सालों से होटल में कार्यरत थे मगर कोरोना काल मे होटल बन्द हो जाने से नवीन नोटियाल बेरोजगार हो गए जिसके बाद घर को चलाने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके बाद नवीन नोटियाल द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से अपने ही गांव में मधुमक्खी पालन और मसरूम का उत्पादन शुरू किया जिसकी कड़ी मेहनत के बाद आज उनको कामियाबी मिली और आज वह अच्छी आमदनी उनको मिल रही है।
वहीं अब ग्रामीणों ने नवीन की मेहनत और लगन के बाद अच्छी रकम मिलने के बाद ग्रामीण अब नवीन नोटियाल से मधुमक्खी पालन और मसरूम उत्पादन का प्रशिक्षण ले रहे हैं
जहां तक नवीन नोटियाल की मेहनत और परिश्रम की बात की जाय तो कड़ी मेहनत के बाद आज वह अच्छी तरह से अपने घर भरण पोषण कर रहे हैं और लोगों को भी निशुल्क स्वरोजगार से जुड़ने का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ों से लगातार युवा बेरोजगारी के चलते रोजगार की तलाश में पहाड़ों से पलायन कर रहे हैं अगर पहाड़ का युवा पहाड़ में ही स्वरोजगार से जुड़े तो पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आ सकती है निश्चित तौर पर पहाड़ों से पलायन रूक सकता है।
टिहरी :- महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय दिन रात्रि शिविर का विधिवत प्रारंभ किया गया। रविवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस. के. पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का आरंभ क...