Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

युवा मैराथन में 200‌ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग।

11-07-2022 03:46 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    बद्री प्रसाद अंथवाल के अथक प्रयासों से मंज्याड़ी स्पोर्ट्स क्लब में भिलंगना मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने किया। कार्यक्रम में जेष्ठ प्रमुख राजेंद्र गुसाई, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट , और भारतीय जनता पार्टी के हुलाना खाल मंडल के मंडल अध्यक्ष दिनेश गुसाई ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ रवाना किया।

    प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। बालक प्रथम वर्ग 10 से 14 साल 2:5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया , जिसमें प्रथम स्थान अनुज 9 मिनट 36 सेकंड , द्वितीय स्थान आयुष बडोनी 9 मिनट 50 सेकंड मेरे कैंप का ही बालक व तृतीय स्थान अमन पवार 9 मिनट 58 सेकंड ने प्राप्त किया । बालक द्वितीय वर्ग 15 से 22 साल में 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 5 किलो मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेरे कैंप के बच्चे महेश गहरवार 17 मिनट 30 सेकंड, द्वितीय स्थान मेरे कैंप का ही बच्चा प्रवेश 17 मिनट 39 सेकंड व तृतीय स्थान विपिन 17 मिनट 42 सेकंड ने प्राप्त किया । बालिका वर्ग 10 से 22 साल 2 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में 58 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान अनीता नेगी 9 मिनट 34 सेकंड, द्वितीय स्थान अंजलि 9 मिनट 53 सेकंड व तृतीय स्थान वंदना 10 मिनट 3 सेकंड ने प्राप्त किया। सभी बच्चों ने मैराथन दौड़ में बड़े जोश के साथ प्रतिभाग किया । वहीं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

 

    कनिष्ठ प्रमुख (पूर्व सैनिक) चंद्रमोहन नौटियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान ज्यादातर उन बच्चों ने प्राप्त किया जो निरंतर मेरे साथ सुबह सेना में जाने की तैयारी कर रहे है । ये सभी बच्चे अपने वांछित उद्देश्य में कामयाब हो ऐसी कामना मैं भगवान बद्री विशाल से करता हूं । प्रभु कृपा सदैव इन पर बनी रहे । एक लघु प्रयास हमें हमेशा दीर्घ सफलता की ओर प्रोत्साहित करता है इसी केंद्रीय भाव के साथ भारतीय सेना में होने के अपने अनुभव को इन बच्चों के साथ साझा करते हुए । वहीं चंद्रमोहन नौटियाल ने कहा कि बद्री प्रसाद अनंथवाल जी का घनसाली के तमाम युवा दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं जो घनसाली जैसे सीमांत क्षेत्र में इस तरह का आयोजन करवाया, और बच्चों को निखारने के लिए एक सुंदर मंच का आयोजन किया ।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...