ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
लम्बगांव, टिहरी:-
प्रतापनगर क्षेत्र का केंद्रबिंदु व मुख्य बाजार लम्बगांव को रविवार के दिन बंद रखा जाता है। वहीं युवा प्रधान और बीजेपी नेता चंद्रशेखर पैन्यूली ने व्यापार मंडल से आग्रह करते हुए कहा कि रविवार ही एक दिन कर्मचारियों, विद्यार्थियों को मिलता है जिस दिन वो बाजार में जाकर अपनी जरूरतों का सामान खरीदें, अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने मनपसंद वस्तुओं को खरीदें, खाना वगैरह खाएं, और थोड़ा बहुत हंसी मजाक के साथ रविवार को बिताएं, अन्य दिन तो कोई स्कूल ,कॉलेज तो कोई अपने अपने तमाम विभागों के ऑफिसों में व्यस्त होते हैं, जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि के कर्मचारी अपने ऑफिस में रहते है, अन्य तमाम विभागों के कर्मचारी भी अपने ऑफिस में 6 दिन व्यस्त रहते हैं, रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन मुख्य बाजार बंद होने से इन लोगों को जैसे कर्मचारियों , विद्यार्थी को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं, क्यूंकि यह बाजार बहुत बड़े क्षेत्र को जरूरत का सामान उपलब्ध करवाता है। चूंकि पूर्व में लम्बगांव बाजार महीने की 15 व 30 तारीख को बंद रहता था,लेकिन विगत वर्षों कोरोना के समय से व्यापार संघ ने हर रविवार को लम्बगांव बाजार की साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया था, तब तमाम बाजारों में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती थी कि अधिक भीड़ न उमड़े व कोरोना का विस्फोट न हो, लेकिन अब चूंकि कोरोना का प्रभाव बहुत कम या कहें ना के बराबर है, अतः व्यापार संघ को जरूर लम्बगांव बाजार के रविवार बंदी पर पुनर्विचार करने का हम आग्रह करते हैं, व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री युद्धबीर सिंह राणा जी व उनकी समस्त कार्यकारणी से आग्रह है कि रविवार बंदी के निर्णय पर जरूर पुनः मंथन करें। रविवार के दिन अधिकतर लोगों का बाजार की तरफ जाने का मन होता है लेकिन बाजार बंद होने के कारण लोग मजबूरन घर पर ही रहते हैं।यदि सम्भव हो तो रविवार को लम्बगांव बाजार बंदी न हो,जिससे हर तबका हर व्यक्ति छुट्टी के दिन बाजार से अपनी जरूरत की वस्तुओं को खरीदने के साथ साथ अपने मित्रों, दोस्तों के साथ छुट्टी के दिन बाजार घूमकर रविवार को यादगार बनाएं।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...