Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news: जिपंअ सोना सजवाण ने सेंकड़ों ग्रामीणों के साथ मनाया हरेला, 400 से अधिक पौधों का किया रोपण।

23-07-2023 09:15 PM

टिहरी:- 

   रिपोर्ट: पंकज भट्ट - प्रदेशभर में हरेला पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित  ग्यारह गांव, हिंदाव  पट्टी के ग्राम पंगरियाण में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने हरेला पर्व कार्यक्रम के तहत गांव के घंडियाल धार तोक में 400 से अधिक फलदार पौधो का रोपण किया है। साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूरे जिला पंचायत सदस्यों से 200 पेड़ों का रोपड़ करने का आह्वान किया हैं।

    रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अपनी जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंगरियाणा में वन विभाग के सहयोग से 400 फलदार पौधों का रोपण किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अगर आज पेड़ नहीं लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ी के हम लोग एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर रहे है। इसी लिए हर ग्रामीण को अपने अपने घरों के आस पास जरूर पौध रोपड़ करना चाहिए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सकता हैं और इंसान को शुद्ध हवा पानी मिल सके जल है तो जीवन है और जीवन है तो कल है के नारे के साथ उन्होंने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के घंडियाल धार तोक में पौध रोपड़ कर ग्रामीणों को के सैकड़ों फलों के पेड़ों का वितरण किया है जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सज्वान ने कहा कि मेरे द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महर गांव को वर्ष 2021 में गांव के चौमुखी विकास के लिए गोद लिए गया था जिस में ग्रामीणों की सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है गांव बहुत जल्द अब आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में शामिल हो जाएगा इस मौके पर सोना सजवान ने आपदा से प्रभावित सुमर्थ गांव के वाचस्पति नौडियाल के घर जाकर उन को भी मदद करने का आश्वाशन दिया हैं।

    इस मौके पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, कुवर सिंह, विक्रम घणाता, ग्राम प्रधान नगीना देवी, रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल, नंदनी देवी, राजेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, पुष्पा देवी, संगीता देवी, रघुवीर सिंह रावत, सहित वन विभाग के केशर सिंह रावत, मंगल सिंह गुसाईं, सुदर्शन राणा, विकास पंवार, प्रकाश सती पदम दास, मनीषा, राजेंद्र पंवार आदि सैकड़ों लोगों मोजूद रहें।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...