Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जिला पंचायत का टिकट न मिलने पर कांग्रेसी दावेदारों ने फाड़े विधायक के पोस्टर।

08-09-2022 04:59 AM

हरिद्वार:- 

  • हरिद्वार की गढ सीट से जिला पंचायत का टिकट न मिलने पर कांग्रेसी दावेदारों ने ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के पोस्टर फाड़कर निकाला गुस्सा।
  • असंतुष्ट दावेदारों ने फेसबुक पर भी निकाली भड़ास है फेसबुक के माध्यम से पोस्ट लिखकर 15 लाख में टिकट बेचने के आरोप भी लगाए गए है।

   पढ़ें खबर: टिहरी बांध झील पर्यटन विकास में स्थानीय कम्यूनिटी और नेचुरल रिसोर्स पर रहेगा ध्यान।

    हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मैदान सजते ही असंतुष्टों के विरोध के चलते पार्टी की अंदरूनी राजनीति भी गर्म हो गई है। टिकट न मिलने पर गढ़मीरपुर क्षेत्र में कुछ दावेदारों ने अपनी कार फर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर लगे पोस्टर फाड़कर अपना गुस्सा निकाला। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, फेसबुक पर भी कुछ दावेदारों ने अपनी भड़ास निकालते हुए 15 लाख रुपये लेकर टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। जिलापंचायत नम्बर 1 गढ बेचने की थी तैयारी टिकट लेने के लिए दावेदार हफ्तों से पार्टी नेताओं के कार्यालयों में डेरा डाले हुए थे। लेकिन अब तस्वीर अलग है। पार्टी विधायक व नेताओं से सिर्फ वही दावेदार खुश हैं, जिन्हें टिकट मिला है। बाकी ज्यादातर दावेदार मायूस है। कुछ अपनी नाराजगी दबाए हुए हैं तो कुछ खुलकर सामने आ गए हैं। कांग्रेस से गढ़ सीट पर टिकट न मिलने पर महबूब और नसीम अब्बासी व उनके समर्थकों ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के पोस्टर फाड़कर अपना गुस्सा निकाला। कुछ लोगों ने जानबूझकर इसकी वीडियो भी बनाई।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...