Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी बांध झील पर्यटन विकास में स्थानीय कम्यूनिटी और नेचुरल रिसोर्स पर रहेगा ध्यान।

08-09-2022 11:53 AM

टिहरी:- 

    टिहरी बांध झील पर्यटन विकास हेतु ए.डी.बी. द्वारा सहायतित परियोजना के संबंध में बुधवार को जिला सभागार टिहरी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में टिहरी झील क्षेत्र के समग्र विकास हेतु स्टेक होल्डरों के साथ आयोजित बैठक में यूटीडीबी अधिकारियों द्वारा प्रजेंटेंशन के माध्यम से आगामी दौरे की पृष्ठभूमि की जानकारी दी गई। बैठक में टिहरी झील क्षेत्र में विकसित पर्यटन परिसंपत्तियों पर अद्यतन स्थिति और स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में उनका योगदान पर चर्चा की गई।

यह भी पढें: जिला पंचायत का टिकट न मिलने पर कांग्रेसी दावेदारों ने फाड़े विधायक के पोस्टर।

    जिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट में कुछ संशोधन करने को कहा गया। पर्यावरण संरक्षण, आजीविका संवर्धन और ग्रामीण विकास (विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और हाशिए के समुदाय के लिए) और क्षेत्र के सतत पर्यटन विकास पर जोर देने की बात कही। साथ ही आय के अवसरों में वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समर्थन देने को कहा। कहा कि टिहरी बांध झील पर्यटन विकास में स्थानीय कम्यूनिटी, नेचुरल रिसोर्स को इसमें सम्मिलित करें, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि टीम के साथ जनप्रतिनिधियों को भी इन क्षेत्राें में विजिट करवा दे। साथ ही इन क्षेत्राें में कृषि और उद्यान विभाग द्वारा दो तीन साल में क्या-क्या कार्य किये गये, उसका विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये, ताकि विभाग आपस में चर्चा कर सकें और कोई समस्या न हो।

    यूटीडीबी अधिकारियों द्वारा प्रजेंटेंशन के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई, बताया कि टिहरी बांध झील पर्यटन विकास हेतु 06 कलस्टर में कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें कोटी कालोनी कलस्टर, तिवाड़गांव कलस्टर, मदननेगी कलस्टर, डोबरा चांठी कलस्टर, झील कलस्टर तथा नई टिहरी कलस्टर शामिल हैं। इन कलस्टरों में वाटर पार्क, स्विमिंग पुल, एम्यूजमेंट राइड्स, ईको हट्स, पार्किंग, एकीकृत सूचना केन्द्र, लाइट एण्ड सांउड शॉ, ब्रिज, योग और पंचकर्मा, बॉयो डायवरसिटी पार्क एडवेंचर रिजोर्ट आदि अनेकों योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं।

    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवस्थापना उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् पूजा गर्ब्याल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् कर्नल अश्विनी पुण्डीर,पर्यटन सलाहकार (यूटीडीबी) आशीष शर्मा, जीआईएस एक्सपर्ट (यूटीडीबी) अक्षय जयसवाल, डीएफओ टिहरी वी.के.सिंह, जीएम टीएचडीसी अजय वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, एजीएम टीएचडीसी विजय सहगल, वाप्कोस लि. से मनीष, संजीत मिश्रा, अधि.अभि. लोनिवि टिहरी डी.एम.गुप्ता, चम्बा पी.एस.नेगी, परियोजना अर्थशास्त्री वी.के. रतूड़ी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...