ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घनसाली:-
विगक्त रविवार को घनसाली से चमियाला की ओर फेरी लगाने गया किशोर कही लापता हो गया।जिसकी सूचना उसके परिजनों ने थाना घनसाली को दी।जिसके बाद पुलिस ने बालक की तलाश शुरू कर दी है।थाना घनसाली पर राकेश कुमार पुत्र भोले राम निवासी ग्राम कोर्ट नाथ कुंभी थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी हाल निवासी पेट्रोल पंप के पास भैंस वाडा पुल से पहले थाना घनसाली ने आकर सूचना दी कि उनका पुत्र अंशु उम्र 11 वर्ष कद 3.50 फीट रंग गेहुआ मजबूत जिस्म समय सुबह 10:00 बजे चमियाला रोड की तरफ अंगूठी माला बेचने गया था जो अब तक वापस नहीं आया है उक्त संबंध में गुमशुदा बालक की तलाश की जा रही है।लेकिन उसका अभी तक कही पता नही लग पाया। पुलिस ने बालक की फोटो व जानकारी शोशल मीडिया पर शेयर कर सूचना से थाना घनसाली को सूचित कराने का अनुरोध किया है।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...