Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को लेकर ऋषिकेश के श्री रघुनाथ मन्दिर में होगा भव्य दिव्य आयोजन, रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रोजेक्टर से दिखाया जाएगा सीधा प्रसारण।

18-01-2024 03:09 PM

देहरादून :- 

    अयोध्या में श्री रामलला प्राणपतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में "श्री रघुनाथ मन्दिर" प्रगतिविहार, ऋषिकेश में भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जारहा है, आयोजन दिनाक 21.01-24 से प्रारम्भ होकर दिनाक 22-01-24 देर रात्रितक चलेगा, आयोजन को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु राज्यमहिला आयोग उत्तराखण्ड की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कण्डवाल के प्रगतिविहार- ऋ‌षिकेश स्थित आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की कई कार्यक्रमों का क्रम निम्नवत् है -

    दिनाँक: 20.1.24. अपराह को सम्पूर्ण प्रगति विहार निवासियों द्वारा मन्दिर में उपस्थित रहकर मन्दिर की स्वच्छता एवं सफाई की जाएगी। फूलों द्वारा मन्दिर की सजावट की जायेगी, कॉलोनी निवासियों द्वारा "नगर भ्रमण" श्रीरामनाम संकीर्तन संगीत एवं ध्वजों द्वारा किया जायेगा।

    वहीं सोमवार 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे से वेदमंत्र उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। दिनभर भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ व राम स्तुति सभी रामभक्तों के द्वारा किया जायेगा, साथ ही श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखने व दिखाने हेतु मन्दिर परिसर में प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई है। जिसमें नगर के संभ्रान्त नागरिक इस ऐतिहासिक पलों के साक्षी बन सकें और धर्म लाभ उठायें।

 इस दिव्य भव्य आयोजन में रात्रि को ग्यारह सौ से अधिक दीप प्रज्वलित कर प्रसन्नता के प्रतीक आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गई है।

    रामभक्तों द्वारा प्रसाद के लड्डू एवं फलो का वितरण किया जायेगा। बैठक में विशेष रूप से मन्दिर आचार्य ललित मोहन त्रिपाठी, राजेन्द प्रसाद पाण्डेय (शिक्षाविद्), रमन भट्ट, कुसुम कण्डवाल, धीरजनी ध्यानी, इन्दिरा कुकरेती, कुसुम रावत, अशुभात भण्डारी, राजेन्द्र विजलवान, मनोज जोशी, नीटू शर्मा, राजू वर्थवाल, मनीष मौर्य, अनूप तड़ियाल, धीरज चौहान, पुष्कर बिष्ट, डॉ शशि कण्डवाल आदि उपस्थित रहे।

    वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी राम भक्तों से सद्‌भावना के साथ श्रीराम के प्रति पूर्णश्रद्धा से इस अनुष्ठान को सम्पन्न करने हेतु आग्रह किया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...